ग्राहक पंचायत ने अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

71 वें संविधान दिवस के अवसर पर अ. भा. ग्राहक पंचायत के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जन्म स्थली पहुंच कर माल्यार्पण किया।


ग्राहक पंचायत प्रांत सचिव श्री मुकेश कौशल ने बताया कि 26/11/1949 के भारत ने संविधान अंगिकृत (स्वीकार) किया था जिसे 26/01/1950 को लागू किया गया। संविधान की प्रारूप समिति की 141 बैठकें हुईं ओर दो साल 11 माह और 17 दिन का समय लगा कर जो पुस्तक देश के सामने आई उसमें एक प्रस्तावना , 395 अनुच्छेद एवं 8 अनुसूचियां है। संविधान सभा मे अनेक महापुरूषों का उल्लेखनीय योगदान है। उन मे से एक भारतरत्न बाबा साहब भी है। ग्राहक पंचायत का प्रयास है कि देश संविधान के आधार पर चले किसी के भी अधिकारो का हनन न हो तभी शोषण मुक्त समाज की कल्पना साकार हो सकेगी। 


इस अवसर पर विशेष रुप से सर्वश्री विक्की परदेसी, मुकेश सोलंकी, सुरेश इंग्ले, अक्षय पाल, मुकेश कौशल, नवीन पंवार , प्रथमेश कौशल आदि उपस्थित रहे।



टिप्पणियाँ