एसडीएम ने तीन ट्रैक्टरों को अवैध रेत परिवहन करते पकड़ा, चालक को भेजा जेल

एस डी एम ने तीन ट्रैक्टरों को अवैध रेत परिवहन करते पकड़ा


 बिना रॉयल्टी के किया जा रहा था रेत परिवहन


मोके पर 1 ट्रेक्टर चालक पकड़ा दो अन्य चालक ट्रेक्टर छोड़ फरार


पकड़े गए चालक को एस डी एम ने भेजा जेल


चंद्रशेखर आज़ाद नगर:- चंद्रशेखर आज़ाद नगर अनुविभागीय अधिकारी राकेश परमार ने बुधवार को 


अवैध रूप से रानापुर / झाबुआ बैचने ले जायी जा रही अवैध रेत का


आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कट्ठीवाड़ा दाहोद मार्ग पर अवैध रूप से रेत का परिवहन करते नवीन तीन ट्रेक्टर स्वराज735 जिनके नम्बर नही है । निरीक्षण के दौरान एक ट्रेक्टर चालक पकड़ा गया दो अन्य ट्रेक्टर के चालक ट्रेक्टर को छोड़ कर फरार हो गए।मोके पर ट्रेक्टर में रेत परिवहन करने सम्बंधित किसी भी प्रकार के दस्तावेज नही पाए गए एस डी एम परमार के निर्देश पर तीनों ट्रेक्टर जो रेत से भरे थे का पंचनामा व सुपुर्दगी नामा बनाया गया।


एस डी एम परमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से रेत परिवहन करते तीन ट्रैक्टरों को जब्त कर तीनो ट्रैक्टरों को थाने पर रखवाया गया।


रेत माफियाओं द्वारा 


अवैध रूप से रानापुर / झाबुआ बैचने ले जायी जा रही थी।


जिसमें विनिमय अधिनियम 1957 धारा 4 के अधीन धारा 21 की धारा (1)(2)(5) तथा 1957 की धारा 9(24)धारा(1-1) व धारा 23 नियम 2017 रेत खनन नीति 2017,रेत नियम2018 रेत निति 2019 व म. प्र. गौण खनिज नियमावली 1996 के नियम 30(15)53(2) एवं मध्यप्रदेश खनिज भंडारण/निवारण अधिनियम 2006के नियम 18-2 के उल्लंघन के कारण जब्त किया गया है,वाहन चालक द्वारा उक्त नियमो का उलंघन कर अवैध परिवहन किया जाने के फलस्वरूप प्रकरण को मध्यप्रदेश गौण खनिज नियमावली 1996 के नियम 30-6/53(6) एवं मध्यप्रदेश खनिज भंडारण / निवारण अधिनियम 2006 के नियम 18(5) एवं मध्यप्रदेश भू-राजस्व सहिंता की धारा 247(7) के तहत कलेक्टर न्यायालय जिला अलीराजपुर के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है। एक ट्रैक्टर चालक राजेश पिता मगनसिंह जाती भील उम्र 20 वर्ष ग्राम एरण स्कूल फलियां को अवैध रेत परिवहन करते पकड़े जाने पर साक्षी दिनेश सोलंकी,दिनेश पटेल के साथ अवैध रेत से भरे ट्रेक्टर को रोकने पर राजेश के द्वारा गाली गलौच, मारपीट करने पर अनावेदक राजेश को धारा 151 जा. फो. की परिधि में आने से शान्ति भंग करने पर आरोपी राजेश को जेल भेजा गया।


टिप्पणियाँ