ज्योतिर्लिंग भगवान ओमकारेश्वर पर 7 माह के इंतजार के बाद आज से चढ़ा सकेंगे जल

 ओंकारेश्वर. कोविड-19 के चलते ज्योतिर्लिंग भगवान ओकारेश्वर मंदिर में लगभग 7 माह से अधिक समय से कॉविड 19 के नियमों के तहत दर्शन व्यवस्था श्रीजी ज्योतिर्लिंग मंदिर ट्रस्ट द्वारा की जा रही है धीरे-धीरे कोविड-19 की व्यवस्थाओं मैं अब परिवर्तन करते हुए स्थिति अब सामान्य होने लगी है स्थानीय लोगों की मांग पर जिला प्रशासन द्वारा मंदिर में पंडे पुजारी को दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए पूजन करने की अनुमति पिछले दिनों दी गई थी 28 अक्टुम्बर बुधवार पुनासा एसडीएम चंद्र सोलंकी द्वारा श्रीजी ज्योतिर्लिंग मंदिर ट्रस्ट ओकारेश्वर को दिए नवीन आदेश के तहत तहत गुरुवार 29 नवम्बर से ज्योतिर्लिंग भगवान ओकारेश्वर पर श्रद्धालुओं द्वारा कोविड-19 के नियमों के तहत लगभग 15 फीट दूरी से किए जा रहे दर्शन के तहत अब श्रद्धालुओं को सुखदेव मुनी मुख्य गेट से ही पात्र एवं पाईप के माध्यम से शिव पर जल चढ़ाने की व्यवस्था की गई है जिसमें पात्र में जल चढ़ा कर पाइप के माध्यम से भगवान ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर पर अब जलाभिषेक प्रारंभ होगा। वर्तमान में श्रीजी ज्योतिर्लिंग ट्रस्ट द्वारा सुखदेव मुनी द्वार से लगभग 15 फीट दूर से दर्शन की व्यवस्था की जा रही है तथा पात्र में जल एवं बिल्वपत्र एकत्रित कर ट्रस्ट के पुजारियों द्वारा जलाभिषेक किया जाता था किंतु अब 12 ज्योतिर्लिंग एवं चारों धाम की यात्रा कर जल चढ़ाने से वंचित रहने वाले श्रद्धालु अब भगवान पर कोविड-19 के नियमों के तहत भगवान पर जलाभिषेक कर सकेंगे वशिष्ठ अधिकारियों के मिले निर्देश पर गुरुवार प्रातः से भगवान पर पात्र एवं विशेष व्यवस्था कर जलाअभिषेक शिवजी पर चढ़ाए जाने की व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा की जा रही है-..


अशोक महाजन सहायक कार्यपालन अधिकारी श्रीजी ट्रस्ट



टिप्पणियाँ