मानपुर ः लाँकडाउन खुलने के बाद ही आम जनता पिकनिक स्थलों की ओर बढ़ने लगी है। प्रकृति के सौंदर्य को देखने के लिए अपनी जान को भी जोखिम में डाल दे रही हैं। ऐसा ही एक हादसा आज मानपुर के समीप जोगी भडक वाटरफॉल की तरफ देखने को मिला। तीन कार तेज पानी के बहाव में बहती हुई चली आई। कारों में व्यक्ति बैठे थे इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। कलेक्टर के बार-बार समझाई देने के बाद भी आम जनता पिकनिक स्थल की ओर बढ़ रही है ।अपनी जान को जोखिम में डाली रही है कोरोना को और बढ़ावा दे रही है।
जोगी भडक वाटरफॉल पर तीन कारें बह गई पानी में
• Rajesh Jauhri
addComments
एक टिप्पणी भेजें