भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की योजना के तहत् मोरटक्का नर्मदा पुल पर बनेगा 6 लेन का पुल 

ओकारेश्वर


इच्छापुर हाईवे राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंग्रेजों के जमाने का बना पुल अपनी उम्र पार कर चुका नर्मदा नदी की कई बाढ़ झेल चुके पुल का कार्य प्रगति पर है लगभग 11 दिनों से बंद पड़े इस पुल की मरम्मत का कार्य में अभी फिर 20 दिन से अधिक समय लगेगा जब जाकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात चालू होगा तो वही नवीन पुल का कार्य भी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) सूत्रो के अनुसार 2023 तक इंदौर अकोला फोरलेन राष्ट्रीय मार्ग योजना के तहत मोरटक्का नर्मदा नदी पर सौ करोड़ रुपए से अधिक की लागत से एक किलोमीटर लंबे तथा नयै सिक्स लेन पुल निर्माण होना प्रस्तावित है।फोर लेन प्रोजेक्ट के पांच बड़े ब्रिजों में यह सबसे लंबा पुल होगा। रूपरेखा अनुसार इसे एक अलग अलॉटमेंट में बने बड़वाह सनावद बायपास पैकेज के अंतर्गत डाउन स्ट्रीम पर सन‌ 2021 से बनाना शुरू किया जाऐगा जो एनएचएआइ की देखरेख में होगा।



विदित है, इंदौर-अकोला फोर लेन रोड का काम अलग-अलग पैकेज में होना है। जिसमें बाइपास बड़वाह-सनावद फोर लेन हिस्से में चौड़ीकरण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया हो रही है जो दिसंबर तक पूरी होगी । *हालांकि, इसके लिए जरुरी है जिला और स्थानीय प्रशासन एनएचएआई को ब्रिज निर्माण के साथ बड़वाह-सनावद बायपास के लिए जरूरी जमीन जल्द दिलवाने में मदद करे, ताकि ब्रिज और बाईपास निर्माण प्रस्तावित समय में पूरे हों सके।


टिप्पणियाँ