महू निवासी कांट्रेक्टर व स्केच आर्टिस्ट नीरज जैन के भगवान गणेशजी को समर्पित स्केच

महू में औरफिअम टॉकीज के पास रहने वाले कांट्रेक्टर व उभरते स्केच आर्टिस्ट नीरज जैन ने हाल ही में भगवान गणेश जी को लेकर बहुत सारे स्केच बनाए. कल से गणपति महोत्सव शुरू होना है, इसी बात को ध्यान में रखकर उन्होंने उक्त स्केच बनाए हैं.


श्री जैन यूं तो पेशे से एक ख्यात कांट्रेक्टर हैं पर उनके स्केच आर्टिस्ट बनने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है., दरअसल लॉकडाउन के दौरान उन्हें भी अन्य लोगों की तरह घर में ही रहना पड़ा और इतने कार्यशील व्यक्ति को घर के अंदर ही रहना पड़े, उसके लिए लॉकडाउन किसी सजा से कम नहीं था. पर बजाय इसमें परेशान होने के उन्होंने अपनी कार्य शीलता को नया आयाम दिया और सबसे पहले अपने स्वर्गीय पिताजी का स्केच बनाना शुरू किया जिसमें बनाना-मिटाना चलता रहा और एक दिन उन्हें इसमें कामयाबी मिल गई.


बस यहीं से शुरू हुआ उसके द्वारा स्केच बनाने का सिलसिला और आज उनके स्केच देखकर कोई भी कह सकता है की यह कोई शौकिया आर्टिस्ट नहीं बल्कि एक जबरदस्त आर्टिस्ट का काम है.



टिप्पणियाँ