मांधाता उपचुनाव को लेकर भाजपा की तैयारियां जोरों से शुरू

ओंकारेश्वर ( ललित दुबे ) भारतीय जनता पार्टी मांधाता उपचुनाव को लेकर गर्मजोशी के साथ तैयारी में जुट गई है क्षेत्र में मुंदी पुनासा एवं हाथिया बाबा में महत्वपूर्ण बैठक में कई छोटी बड़ी हस्तियां पहुंची सांसद प्रदेश पूर्व अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने मंच से कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए नारायण पटेल का स्वागत कर भाजपा की तरफ से उम्मीदवार घोषित कर दिया सभी को नारायण पटेल को भाजपा से विजय बनाने के लिए जुट जाने को कहां इस अवसर पर पंधाना खंडवा मांधाता आदि के वरिष्ठ भाजपा नेता व विधायक कार्यकर्ता मौजूद थे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी में हाईकमान से बड़ा निर्णय लेने वाला कोई नहीं होता पार्टी जो फैसला करती है कार्यकर्ता होने के नाते हाईकमान के निर्णय को मानना हमारा कर्तव्य हम कुछ नहीं है पार्टी के आगे हमारी


  कोई हस्ती नहीं है पार्टी समुंदर है समुंदर में नंदकुमार सिंह चौहान एक बूंद है बूंद समुद्र के साथ रहेगा तो बूंद की कीमत रहेगी जिस दिन बूंद को घमंड हो गया कि मेरी अपनी हंसती है समुद्र से वह नाता तोड़ लेगा तो हवा में गुब्बारे जैसा उड़ जाएगा पता नहीं चलेगा नारायण भाई भाज़पा पार्टी वास्तव में समुंदर है तुम अभी तक तालाब में पडे थे अब समुद्र में रहो यह महासागर है भारतीय जनता पार्टी महासागर है नारायण भाई इस महासागर का हिस्सा बने यह नसीब की बात है यह सबको नहीं मिलता बिना शर्त भाजपा तुम्हारी काबिलियत देखी बिना शर्त पार्टी ज्वाइन करने की तो अपनी तरफ से फैसला किया कि भाजपा का मांधाता मे उम्मीद्वार नारायण पटेल ही होगे भारतीय जनता पार्टी के लोग बैठे हैं सभी सुनले हमारा उम्मीदवार नारायण पटेल है जिसे हर हाल में जिताना है मांधाता से नारायण पटेल नहीं भारतीय जनता पार्टी की सरकार लड़ेगी



टिप्पणियाँ