युवा नेता ने किया मध्यप्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने का दावा

उपचुनावो में मध्यप्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी_ गजेन्द्र सोलंकी ओंकारेश्वर ( ललित दुबे ) इतिहास में पहली बार मांधाता विधानसभा क्षेत्र में होंगे उपचुनाव जिसमें मांधाता वितरक अब कांग्रेस उम्मीदवार जीत कर प्रदेश में फिर बनेगी कांग्रेस की सरकार है यह बात मान्धाता क्षेत्र के युवा नेता गजेंद्र सिंह सोलंकी ने । हमारे संवाददाता से चर्चा में कही उन्होंने कहा की मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी की सरकार फिर बनने जा रही है एवम सौदे बाज पार्टी बीजेपी को हराकर मध्यप्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी को फिर जनादेश देने जा रही है। सोलंकी वर्तमान में किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री के पद पर सेवाएं दे रहे है। बड़नगर तहसील पुनासा जिला खंडवा के निवासी श्री ठाकुर गजेंद्र सिंह सोलंकी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का इंदौर संभाग के संभागीय संगठन मंत्री का दायित्व भी सम्भाल रहै है। वर्तमान में मान्धाता विधायक नारायण पटेल के विधानसभा से इस्तीफे के बाद भाजपा पार्टी में शामिल होने के बाद मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनावों में मान्धाता विधानसभा का भी नाम उपचुनावों में जुड़ गया है।


गजेंद्र सिंह सोलंकी, क्षेेेत्र एवं गांव-गांव जनसंपर्क कर रहे। 


श्री सोलंकी द्वारा विधानसभा मान्धाता से कांग्रेस पार्टी से प्रवल दावेदारी जताई जा रही है। वह ओंकारेश्वर मांधाता विधानसभा क्षेत्र के कर्मठ इमानदार एवं सक्रिय कांग्रेस के वरिष्ठ एवं युवा नेता जाने जाते है।


गजेंद्र सिंह सोलंकी पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खास माने जाते है। उन्हें इन्ही नेताओ के द्वारा बदनावर विधानसभा उपचुनाव का वर्तमान में उन्हें प्रभारी नियुक्त किया गया है। मान्धाता क्षेत्र के युवाओं एवं लोगों में उनकी लोकप्रियता बहुत है। इश्लिये वह आने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी मजबूत कर रहे है। क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को उजागर कर हल करते है। सोलंकी ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह की नर्मदा यात्रा में मान्धाता क्षेत्र में साथ रहकर अहम भूमिका निभाई थी। वह मांधाता सीट से बड़ी मजबूती से दावेदारी की दौड़ में लगे है, वे गांव-गांव जन संपर्क कर मतदाताओं से मिलकर मांधाता विधानसभा में अपनी उम्मीदवारी मजबूती करने में लगे है।


 


क्‍यो है प्रवल दावेदार 


गजेंद्र सिंह सोलंकी किसान परिवार से है इसलिए वो किसानों की समस्याएं अच्छी तरह से जानते है। उनका कहना है, हम अपने क्षेत्र को कृषि के क्षेत्र में आगे ले जाएंगे इस बार मान्धाता क्षेत्र में ही नही अपितु पूरे मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। मान्धाता में पुनः हरित क्रांति लाई जाएगी। वर्तमान में किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री के पद पर सेवाएं दे रहे है, तथा किसानों के हक में आवाज उठाते रहते है। आज के युवा नेता के नाम से जाने जाते है। सोलंकी के प्रमुख सहयोगी करन सिंह सोलंकी,कैलाश सोलंकी,और उमेश देवराय द्वारा श्री सोलंकी के निर्देश पर समय समय पर उनके प्रतिनिधि के रूप में क्षेत्रीय लोगो से मिल कर नई नई कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा होती रहती है श्री सोलंकी का क्षेत्र में कृषि एवं उघोगों की स्थापना का संकल्प है जिसे पूर्ण करने हेतु वे सदैव प्रयासरत रहते है पूर्व कांग्रेस सरकार के समक्ष भी उन्होंने इस पर अपना प्रस्ताव रखा था जिस पर तत्कालिक मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी द्वारा संज्ञान लेकर गृहमंत्री श्री बाला बच्चन जी और श्री सोलंकी के सामूहिक प्रयास से एक योजना भी बनाई गई थी जो आगामी विधानसभा चुनाव के बाद धरातल पर लाई जाने का अनुमान है।



टिप्पणियाँ