लॉकडाउन के दौरान कई लोगों ने मीडिया के समक्ष पुलिस प्रशासन पर जमाया रोब फिर भी बैरंग लौटना पड़ा

ओंकारेश्वर ( नि प्र ) कोविड-19 के चलते हैं खंडवा जिले में बढ़ते पॉजिटिव मरीजों की संख्या को मध्य नजर रखते हुए खंडवा जिला प्रशासन हुआ सक्त प्रदेश व्यापी रविवार एक दिवसीय लॉकडाउन के दौरान ज्योतिर्लिंग भगवान ओंकारेश्वर के 24 घंटे के लिए दर्शन एवं ट्रस्ट की ऑनलाइन बुकिंग भी हुए बंद भगवान को भी किया लाकडाउन तीनों पहर की पूजा ट्रस्ट के पंडितों के अलावा दर्शन पर लगाया प्रतिबंध


प्रदेश व्यापी रविवार लॉक डाउन के चलते तीर्थ नगरी ओकारेश्वर मंदिर प्रतिष्ठान बंद रहे पुलिस प्रशासन द्वारा 4 किलोमीटर दूर ग्राम कोठी मे लगाए ब्रेरियर पर से ही बहरी एवं स्थानीय लोगों को नगर प्रवेश एवं नगर से बाहर जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबंध किया गया खंडवा जिले में कोरोना पॉजिटिव की बढ़ती संख्या को देखकर जिला प्रशासन द्वारा सख्त रवैया अपनाया जा रहा है लॉकडाउन के दौरान बाहरी एक डॉक्टर ने डॉं होने की धोस देते हुए ओकारेश्वर प्रवेश के लिए पुलिस प्रशासन को लगातार दबाव बना रहा एवं मौजूद मीडिया कर्मी ने कवरेज करने का प्रयास किया तो को मंत्रियों नेताओं सहित सचिवालय तक ले जाने की धोस दी जब डॉक्टर की नहीं चली तो पुनासा एसडीएम एवं वरिष्ठ अधिकारियों को फोन लगाकर अंदर प्रवेश करने का प्रयास भी किया जो विफल रहा वरिष्ठ अधिकारियों ने रोफ झाड़ रहे डॉक्टर को नियम का पाठ पढ़ाते हुए रवाना किया मांधाता थाने के विनोद नगर ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बनाए गए वैरियर पर लोगों को समझाइश देकर वापस किया इस दौरान कई प्रकार के लोगों से वाद विवाद भी हुए तहसीलदार उदय मंडलोई ने कहा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर संपूर्ण प्रदेश में लॉकडाउन के चलते मंदिर एवं मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित टोकन व्यवस्था तथा सभी प्रतिष्ठान लाज धर्मशाला बंद रहे जो शनिबार 12:00 बजे से सोमवार प्रातः 5 बजे तक लाकडाऊन खुलने के बाद टोकन सिस्टम व्यवस्था पूर्व की तरह प्रारंभ कर दी जाएगी मोरटक्का चौकी ग्राम कोठी एवं ओकारेश्वर तीर्थ स्थानों पर पुलिस विभाग नगर परिषद राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई



टिप्पणियाँ
Popular posts
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
वन विभाग के "अनुभूति कैंप" में स्कूली बच्चों ने प्राप्त की कई जानकारी
चित्र