कोरोना वायरस को लेकर अत्यधिक सतर्कता बरत रहा है ओंकारेश्वर प्रशासन

ओंकारेश्वर ( नि प्र )ओकारेश्वर में कोरोनावायरस संक्रमित सीआईएसएफ के जवान के माध्यम से दस्तक ओकारेश्वर में सावन को लेकर पूर्व से ही प्रशासन द्वारा सतर्कता बरती जा रही है सावन के पहले सोमवार ओकारेश्वर बांध परियोजना में सुरक्षा की दृष्टि से ओकारेश्वर मैं सेवारत सीआईएसएफ कॉलोनी में निवासरत सीआईएसएफ के जवान जो पूर्व से संक्रमित बताया जाता है गृह निवास होम क्वॉरेंटाइन होने के बाद स्वस्थ होते ही ओकारेश्वर पहुंचा था सीआईएसएफ का कर्मचारी अपने ग्रह नगर से ओकारेश्वर आया विभाग द्वारा प्रवेश के पूर्व सीआईएसएफ ने जांच करवाई जिसमें पॉजिटिव पाया गया पुनासा एसडीएम श्रीमती ममता खेडे ने बताया कि सीआईएसएफ में आते ही संपूर्ण जवानों की प्रतिदिन जांच की जाती है जांच के दौरान सर्दी जुखाम होने के लक्षण पाए गए तत्काल होम क्वॉरेंटाइन किया गया है तत्काल जिला चिकित्सालय सूचना दी गई खंडवा से स्वास्थ्य अमला आने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला मुख्यालय खंडवा क्वॉरेंटाइन किया गया उल्लेखनीय है कि खंडवा मे भी सोमवार को 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई कोरोना जांच रिपोर्ट्स में कुल 7 की पॉजिटिव रिपोर्ट आई हैं। ये पॉजिटिव मरीज बापूनगर, कृष्ण सरोवर, लक्कड़ बाजार, मान्धाता, दीनदयाल पुरम व हनुमान नगर व चम्पा नगर के निवासी थे सभी को जिला मुख्यालय में पहुंचाया गया है



टिप्पणियाँ