खंडवा जिले की उपभोक्ता सोसाइटीयों के उपभोक्ताओं को लगाने पड़ रहे हैं चक्कर, हो रहे हैं परेशान

ओंकारेश्वर ( नि प्र ) खंडवा जिले की सेवा सहकारी समितियों के हाल बेहाल उपभोक्ता सोसायटी के चक्कर लगा लगा कर हो रहे परेशान विभाग एवं प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान मशीनों सरवर नहीं आने से उपभोक्ता घंटों इंतजार में लाइन में लग वापस घर पहुंच गए बिना राशन के मध्यप्रदेश शासन गरीबों को राशन उपलब्ध करा रही है पर सरवर डाउन के चलते डीलर एवं उपभोक्ता राशन का लाभ नहीं ले पा रहे है। इसी प्रकार एयरटेल आइडिया जिओ कंपनी में स्पर्धा के चलते मोबाइल उपभोक्ता भी परेशा खंडवा जिले के पुनासा तहसील के अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्यादित भोगावा की ओकारेश्वर में तीन दुकानें संचालित है वार्ड 15 में सुविधाएं दे रही है किंतु हमेशा सर्वर डाउन होने के कारण वार्ड वासियों को प्रतिदिन राशन के लिए चक्कर काटना पड़ रहै है डीलर द्वारा बताया गया कि सूचना वरिष्ठ को दी गई किंतु हम भी परेशान हो चुके हैं सरवर की समस्या आए दिन बनी रहती हैं। डीलर अजय सोलंकी ने बताया कि स्टॉक तो विभाग द्वारा भेजा गया किंतु मशीन में सरवर नहीं आने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत करा दिया है पर व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो रहा



टिप्पणियाँ