दिनांक 26 जुलाई रविवार को कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में संस्था महफ़िल ए साहित्य (साहित्य मित्र मंडल कोदरिया) ने बाल साहित्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य एक आनलाईन बाल कवि सम्मेलन आयोजित किया । जिसमें देश के विभिन्न शहरों गांवों से 3 से 16 वर्ष तक के लगभग 40 बच्चों ने रचनापाठ किया । इसकी अध्यक्षता प्रदीप ध्रुव भोपाली ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप डॉ दयाशंकर पाण्डे , शंकर कलाकार , शोभारानी तिवारी, राजेश कुमार बिंवाल , अनूप सहर एवं सचिन श्रीवास्तव रहे । इस कार्यक्रम में पीकू शर्मा , सिंहानिया तिवारी , अरिंदम मिश्रा , यतिका दुबे , खुशी गोयल , श्री पाटीदार , अनुष्का मिश्रा , शिवांश शर्मा , यार्निका चौरे , जैसिका दुबे , भव्या श्रीवास्तव , दीया पांचाल , नवप्रीत कौर , अवनि मांडलिक , अनंता शर्मा , हार्दिका पाटीदार , अग्रजा जोशी , अग्रिमा शर्मा , सक्षम यादव , मीनाक्षी सक्सेना , अंश दुबे , कुमकुम नारायण , भूमि शुक्ला , अमोघ बर्थवाल , हिरल दुबे , प्रज्ञा सोनगीर , रक्षित जैन , मोहक पाटीदार , कौस्तुभ अग्रवाल , लव परदेसी , अनन्या राजोरिया , देवांश पाटीदार , खनक चौहान , युवान सिंह पंवार , जय आंजना , चीकू गोयल , भार्गवी कुशवाह , हार्दिक झंझोट एवं ईशान दुबे ने जमकर कविता पाठ किया । इस कार्यक्रम का संचालन बाल कवि ईशान दुबे ने किया , संयोजन संस्था अध्यक्ष डॉ संजय श्रीवास्तव ने तथा आभार प्रदर्शन कवि द्रोणाचार्य दुबे ने किया । वाटसप ग्रुप पर संपन्न हुऐ इस आयोजन में दो सौ से अधिक श्रोताओं ने आनंद लिया एवं बाल कवियों का उत्साह वर्धन किया ।
- - - - - द्रोणाचार्य दुबे
सचिव एवं मिडिया प्रभारी
महफ़िल ए साहित्य ( साहित्य मित्र मंडल कोदरिया, महू )
addComments
एक टिप्पणी भेजें