आनलाईन बाल कवि सम्मेलन संपन्न हुआ है, बाल कवियों ने दी अपनी-अपनी प्रस्तुति

 


दिनांक 26 जुलाई रविवार को कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में संस्था महफ़िल ए साहित्य (साहित्य मित्र मंडल कोदरिया) ने बाल साहित्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य एक आनलाईन बाल कवि सम्मेलन आयोजित किया । जिसमें देश के विभिन्न शहरों गांवों से 3 से 16 वर्ष तक के लगभग 40 बच्चों ने रचनापाठ किया । इसकी अध्यक्षता प्रदीप ध्रुव भोपाली ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप डॉ दयाशंकर पाण्डे , शंकर कलाकार , शोभारानी तिवारी, राजेश कुमार बिंवाल , अनूप सहर एवं सचिन श्रीवास्तव रहे । इस कार्यक्रम में पीकू शर्मा , सिंहानिया तिवारी , अरिंदम मिश्रा , यतिका दुबे , खुशी गोयल , श्री पाटीदार , अनुष्का मिश्रा , शिवांश शर्मा , यार्निका चौरे , जैसिका दुबे , भव्या श्रीवास्तव , दीया पांचाल , नवप्रीत कौर , अवनि मांडलिक , अनंता शर्मा , हार्दिका पाटीदार , अग्रजा जोशी , अग्रिमा शर्मा , सक्षम यादव , मीनाक्षी सक्सेना , अंश दुबे , कुमकुम नारायण , भूमि शुक्ला , अमोघ बर्थवाल , हिरल दुबे , प्रज्ञा सोनगीर , रक्षित जैन , मोहक पाटीदार , कौस्तुभ अग्रवाल , लव परदेसी , अनन्या राजोरिया , देवांश पाटीदार , खनक चौहान , युवान सिंह पंवार , जय आंजना , चीकू गोयल , भार्गवी कुशवाह , हार्दिक झंझोट एवं ईशान दुबे ने जमकर कविता पाठ किया । इस कार्यक्रम का संचालन बाल कवि ईशान दुबे ने किया , संयोजन संस्था अध्यक्ष डॉ संजय श्रीवास्तव ने तथा आभार प्रदर्शन कवि द्रोणाचार्य दुबे ने किया । वाटसप ग्रुप पर संपन्न हुऐ इस आयोजन में दो सौ से अधिक श्रोताओं ने आनंद लिया एवं बाल कवियों का उत्साह वर्धन किया ।


- - - - - द्रोणाचार्य दुबे


सचिव एवं मिडिया प्रभारी


महफ़िल ए साहित्य ( साहित्य मित्र मंडल कोदरिया, महू )



टिप्पणियाँ
Popular posts
इस विधानसभा चुनाव में जयस नहीं चाहता बाहरी उम्मीदवार, 25000 युवाओं ने चुनाव के लिए कसी कमर
चित्र
नई व्यवस्था : ~ नपा में अब एकल खिड़की से लिए जाएंगे सभी आवेदन, एसडीएम के दौरे के बाद व्यवस्थाओं में बदलाव, कैमरे लग रहे हैं शाखाओं के बाहर चस्पा हुई लगने वाले शुल्क की जानकारी
चित्र
FRIENDS AND FRIENDSHIP ---- Mrs Usha Pandey
चित्र
महू की सामाजिक संस्थाओं ने गांव पहुंच कर 200 बच्चों संग मनाई सार्थक दीपावली
चित्र
एक साल में लिवर डोनेशन से रजत पदक तक आचार्या वेदिका ने दी समाज को नई दिशा, माँ बेटियों की ऐतिहासिक उपलब्धि कलारीपायट्टु कप में स्वर्ण और रजत की चमक
चित्र