प्री मानसून बारिश ने ही किया धार के कुक्षी इलाके को तरबतर

 रात को 3:00 बजे से लगभग दिन के 11:00 बजे तक कुक्षी इलाके में लगातार बारिश का दौर जारी रहा.


साल की पहली बारिश ने ही पूरे कुक्षी इलाके को तरबतर कर कर रख दिया. बहुत सारी छोटी नदियों और नालो जिन पर निचली पुलिया बनी थी, पानी पुलियों के ऊपर से बहने लगा. कई इलाकों के खेतों में पानी भर गया तो कई किसानों के ड्रिप इरिगेशन के पाइप बारिश के पानी के बहाव के साथ बह गए. देखिए हमारे चैनल वालों में रखा यह वीडियो....



 


टिप्पणियाँ