आज शाम को एक बहुत ही खतरनाक घटना घट गई जब गार्ड ड्यूटी पर तैनात एक फौजी जवान को एक जंगली सूअर ने उस समय निशाना बनाया जब वह ड्यूटी समाप्त करके वाँचटावर से नीचे उतरा ही था।
अचानक हुए हमले से फौजी सकपका गया और इससे पहले कि वह संभल पाता, जंगली सूअर ने अपनी आदत के अनुसार उसके पैरों में और शरीर के अन्य हिस्सों में कई वार कर दिए। सैनिक को तुरंत मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
गुस्साए फौजी सैनिक के साथियों ने गुस्से में जंगली सूअर को मार डाला।देखिए फोटो
इस तरह के फोटो अचानक वायरल हुए और वायरल करने वाले ने यह बताया था कि यह महू छावनी का केस है पर जब मिलिट्री हॉस्पिटल महू के कमांडेंट ब्रिगेडियर मैनन से बात हुई तो उन्होंने कहा कि यह केस महू का नहीं है, कहीं और का है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें