यस बैंक: प्रियंका गांधी से पेंटिंग ख़रीदने पर बवाल

प्रवर्तन निदेशाल (ईडी) ने यस बैंक के पूर्व सीईओ और संस्थापक राणा कपूर पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ़्तार कर लिया है. राणा कपूर 11 मार्च तक ईडी की हिरासत में रहेंगे.


इतना ही नहीं उनके परिवार के ख़िलाफ़ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया है. जिसके बाद राणा कपूर की बेटी रोशनी कपूर को लंदन जाने से रोक दिया गया. रोशनी कपूर मुंबई एयरपोर्ट से लंदन जा रहीं थीं.


इन सबके बीच यस बैंक के डूबने की कहानी ने अब सियासी रंग ले लिया है.


बीजेपी का आरोप


बीजेपी के आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने 8 मार्च को सुबह एक ट्वीट किया था. ट्वीट में उन्होंने लिखा, "देश के हर वित्तीय क्राइसिस का लिंक गांधी परिवार से है. माल्या अपग्रेड किए हुए फ्लाइट टिकट सोनिया गांधी को भेजा करते थे. राहुल गांधी ने नीरव मोदी की ब्राइडल ज्वेलरी कलेक्शन का उद्घाटन किया था. अब पता चला है कि राणा कपूर ने प्रियंका वाड्रा से पेंटिंग ख़रीदी."


इस ट्वीट के साथ अमित मालवीय ने एक निजी टीवी चैनल के 49 सेकेंड का क्लिप भी ट्वीट किया है.


इसके बाद से ही यस बैंक के संस्थापक रहे राणा कपूर और प्रियंका गांधी के बीच क्या कनेक्शन है इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई.


कांग्रेस की प्रतिक्रिया


कांग्रेस के नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाता सम्मेलन कर इन आरोपों को सिरे से ख़ारिज किया. संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "ऐसे भद्दे, बिना किसी ज्ञान और संज्ञान के की गई टिपण्णियों को डस्टबिन में डाल देना चाहिए और जवाब देना ही नहीं चाहिए. लेकिन चूंकि आपने सार्वजनिक रूप से पूछा है और हम ज़िम्मेदार विपक्षी पार्टी हैं इसलिए मैं बाध्य हो जाता हूं जवाब देने के लिए.''


उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में आगे प्रकरण से जुड़ा पूरा संदर्भ भी सुनाया. संदर्भ है कि अगर मालवीय जी और उनकी पार्टी जिनके वो बिना पढ़े और बिना लिखे में प्रवक्ता बन जाते हैं, मेरे तीन प्रश्नों का उत्तर दे दें, तो मैं उनके प्रश्न का उत्तर दे दूंगा. वैसे भी हम उत्तर दें ही देंगे.


टिप्पणियाँ