विश्व महिला दिवस और कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता के साथ महू राइडर्स क्लब ने किया अपना दूसरा राइड
कोरोना वायरस आज विश्व में हर देश मे अपना प्रभाव दिखा जा रहा है। उससे न डर के उसके प्रति जागरूकता रखें उसी उम्मीद से आज महू राइडर्स क्लब ने अपना दूसरा राइड सम्पूर्ण किया। क्लब के मेम्बेर्स डॉ. रुबीना परवीन एवं श्रीमती वर्णिनी मोहन्ती ने अपने हाथों से कोरोना वायरस रोकधाम होमियोपैथी दवाई राहगीरों को निःशुल्क दी एवं खंडवा मार्ग पर स्थित मध्यप्रदेश टूरिज्म की बलराज रिट्रीट के स्टाफ एवम रिसोर्ट में ये लोगों को भी निःशुल्क दवाई दी। विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में अपने दूसरे राइड चिडीया भड़क के दौरान किया।
क्लब के आज की राइड मैं इन दोनों महिलाओं ने राइड को लीड भी किया और एक संदेश समाज को भी दिया है।
राइड में इस बार करीब 10 राइडर्स थे, जिसमे श्री सुकृतिरंजन सोलंकी जी की ट्राइंफ थंडरबर्ड स्टॉर्म सब से ज्यादा आकर्षित रही।
चिडीया भड़क महू शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर के सुंदर प्राकृतिक झरना है। जो बड़वाह के समीप गांव से होते हुए आता है, कच्चे रास्ते से गुजर कर अपनी राइड को सफलता को रूप दिया महू राइडर ने।
ग्रुप के व्यवस्थापक अमोल नवल एवं डॉ. सौरभ मोहन्ती है। दोनों ने बताया कि ग्रुप मैं के से एक राइडर है जिनकी मदद से हमने राइड को इतना एडवेंचर बना पाए है। अगर सब प्लानिंग सही रही तो आने वाले राइड में मध्यप्रदेश की सुंदर जगहों में से एक ओरछा, पचमढ़ी भी जा सकते है।
आने वाले समय मे महू शहर के और भी रीडर्स हमारे साथ शरीक हो हमे इसकी उम्मीद है
addComments
एक टिप्पणी भेजें