कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक डॉक्टर दे रहा है पुलिस और नगरपालिका के अमले को मास्क, सैनिटाइजर और क्लब्स

कोरोना वायरस से जंग मेअब सरकार ही नहीं, बहुत सारे गैर सरकारी संगठन और कई व्यक्ति जुड़ गए हैं और यथाशक्ति अपना अपना योगदान दे रहे हैं।


ऐसा ही उदाहरण देखने को मिला पीथमपुर के सेक्टर एक में जहां लेखी हॉस्पिटल और फेमस हॉस्पिटल के मालिक डॉ राजेश लेखी ने पुलिस, नगर पालिका कर्मियों और उन लोगों के बारे में सोचा जो दिन रात अपनी ड्यूटी पूरी करके समाज की और देश की रक्षा कर रहे हैं।


डॉ राजेश लेखी ने बताया कि अभी तक उन्होंने पुलिस थाना किशनगंज, पीथमपुर सेक्टर-1, पीतमपुर सेक्टर-3 और राऊ के पुलिस कर्मियों के लिए ग्लव्ज, मास्क और सैनिटाइजर की बोतलें दी हैं जिससे मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करते लोगों को अपने आप को बचाने का भी साधन मिले।


डॉक्टर लेखी का यह कार्य निश्चित ही सराहनीय है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि क्योंकि मैं एक पुलिस वाले का बेटा हूं इसलिए मैंने देखा है की पुलिस किस तरह से दिन और रात अपनी परेशानी अपनी तकलीफों की परवाह न करते हुए अपनी ड्यूटी में लगी रहती है इसलिए मैंने यह सब करने का सोचा।


टिप्पणियाँ