काली माता मंदिर के पास का नाला बह रहा है लबालब, सड़कों और रहवासी इलाके में घुस रही है गंदगी

 कोरोना वायरस की कहर के चलते देशभर में सारे सरकारी और गैर सरकारी संगठन इस बीमारी से लड़ने के लिए नए-नए अभियान चला रहे हैं।


ऐसा ही मध्यप्रदेश के इंदौर जिले समेत महू में भी पिछले कुछ दिनों से हो रहा है पर कल रात की बारिश ने महू छावनी परिषद के सारे प्रयासों पर पानी फेर दिया और आज आलम यह है किस महू के सात रास्ता चौराहे के पास स्थित काली माता मंदिर से लगे हुए नाले का पानी लबालब बह रहा है। और गंदगी सड़क पर तथा घरों के सामने तक पहुंच गई है।किसी भी संक्रामक बीमारी के फैलने के लिए यह कारण शायद पर्याप्त होता है।



टिप्पणियाँ