पत्रकारिता व जनसंचार अध्ययन शाला की एल्युमनी मीट, ताज़ा होगी वो मिड नाइट मैगी और कटिंग चाय वाली यादें

इंदौर। पत्रकारिता व जनसंचार अध्ययन शाला देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर 9 फरवरी 2020 रविवार को एल्युमनी मीट का आयोजन करने जा रहा है।


मीट में शामिल होंगे पत्रकारिता जगत के कई बड़े नाम
पत्रकारिता और जनसंचार अध्ययन शाला की विभागाध्यक्ष डॉ सोनाली नरगुंदे ने बताया कि पत्रकारिता भवन से पास आउट कई स्टूडेंट आज अपने - अपने क्षेत्र के महारथी हैं। इस मीट के माध्यम से वह सभी एक लंबी यात्रा के बाद फिर अपनी कॉलेज लाइफ की यादों को ताजा करने के लिए एकत्रित हो रहे हैं।


पत्रकारिता विभाग 2020 में लगा रहा है एल्युमनी मीट की हैट्रिकपहला एल्यूमनी मीट 2008 में हुआ था । उसके बाद  साल 2019 में एल्युमनी मीट का आयोजन किया गया, जिसमें सभी पूर्व छात्रों ने भाग लिया था। उसी तर्ज़ पर एक बार फिर पत्रकारिता विभाग अपने पुराने कलाकार धुरंधरों को बुलावा भेज फिर बुलावा भेजकर "एल्युमनी मीट 2020 - हैट्रिक" मनाने जा रहा है।


खेल-खेल में ताज़ा होगी यादें,कल्चरल प्रोग्राम में मचेगी धूम स्टूडेंट् लाइफ में खेलते हुए लड़ना- झगड़ना,रूठना-मनाना चलता रहता है। मीट में आ रहे एल्युमनीज के लिए कई तरह के स्पोर्ट्स राउंड बनायें जायेंगे ताकि वो अपने पुराने दिनों को याद कर सकें, इसके साथ ही विभाग के मौजूदा स्टूडेंट्स अपने सुपर सीनियर्स के एन्जॉयमेंट में चार चांद लगाने के लिए कल्चरल प्रोग्राम की तैयारियां भी कर रहे है।


बनायें जायेंगे सेल्फ़ी पॉइंट,अलग-अलग थीम में सजेगा डिपार्टमेंट
डॉ. नरगुंदे ने बताया कि स्टूडेंट्स एल्युमनी मीट की तैयारियों में कई नए एक्सपेरिमेंट कर रहे है जिसमें डिफरेंट थीम्स पर डेकोरेशन और सेल्फ़ी पॉइंट के साथ कई ओर चीजों को तैयार कर रहे है।


*मौजूदा स्टूडेंट्स से शेयर करेंगे, एल्युमनीज अपना एक्सपीरियंस मीट में आ रहे एल्युमनीज  के लिए एक सेशन रखा गया है, जिसमे वे अपने तमाम अनुभव अपने जूनियर स्टूडेंट्स से साझा करेंगे, साथ ही प्रोफेशन से जुड़ी जरूरी टिप्स भी देगें ताकि वो भी भविष्य में डिपार्टमेंट का नाम रोशन कर सकें।


टिप्पणियाँ