हाथियों को पुलिस ने पकड़ा और रखा रात भर थाने में
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव पुलिस थाने में एक अनोखा वाकया हुआ। लोगों को दो हाथी घूमते हुए दिखे तो उन्होंने पुलिस को शिकायत की जिस पर उन दोनों हाथियों और उनके साथ घूम रहे एक आदमी को पुलिस गोटेगांव थाने ले आई उषा उस आदमी से हाथियों के कागजात मांगे जो उसके पास नहीं मिले।इस बात पर उस आदमी को और दोनों हाथियों को रात भर रात भर पुलिस थाने पर निरुद्ध कर रखा गया। कल सुबह जब संबंधित व्यक्ति हाथियों के कागजात लेकर आया तब हाथियों को छोड़ा गया।

टिप्पणियाँ