दिल्ली के आसमान में सुबह 5 बजे दिखा अनोखा नजारा, तेज प्रकाश से यूं लगा जैसे हो गई दोपहर, डरे लोग

नई दिल्ली। दिल्ली के लोग मंगलवार अलसुबह तब दहशत में आ गए जब एक तेज प्रकाश पुंज नजर आया। सुबह 5 बजे के लगभग एक तेज प्रकाश पुंज दिल्ली के आसमान में दिखाई दिया जिसके बाद यूं लगा जैसे दोपहर हो गई हो।राजधानी में विधानसभा चुनाव नतीजों के दिन अलसुबह हुई इस घटना से लोग डरे हुए हैं। हालांकि, इसके बाद अब तक किसी भी तरह की अजीब घटना की सूचना नहीं मिली है।अल सुबह आसमान से गुजरा यह तेज प्रकाश पुंज सुबह सैर को निकले लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना गया है। संभावना जताई जा रही है कि यह कोई विशाल धूमकेतू था जो कि पृथ्वी की कक्षा में पहुंचने के बाद नष्ट हो गया। लोगों का कहना है कि इतनी तेज रोशनी उन्होंने अपने जीवन में कभी नहीं देखी। लोग आसमान से तेज रफ्तार से गुजरी तीव्र प्रकाश रेखा देखकर कुछ देर के लिए दहशत में भी रहे।


हालांकि, यह भी माना जा रहा है कि कहीं यह कोई फाइटर प्लेन तो नहीं था। फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सुबह सैर पर निकले लोगों के अलावा अन्य लोग ही दावा कर रहे हैं और इस बात का इंतजार है कि मौसम विभाग या फिर किसी वैज्ञानिक की तरफ से कोई बयान नहीं आया है जिसके बाद फिलहाल इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता।


टिप्पणियाँ