महू।प्रदूषण फैलाने को लेकर महू प्रशासन ने कोदरिया व् आसपास के आलू चिप्स कारखानों को सील कर दिया था।तभी से सभी चिप्स निर्माता अपनी मांग को लेकर डोंगरगांव कृषि उपज मंडी में हड़ताल पर थे।इसके पूर्व भी 8 वर्ष पूर्व भी तत्कालीन एसडीएम स्वाति मीणा ने भी इसी तरह की कार्यवाही की थी तब दिवंगत भाजपा नेता अशोक पाटीदार के नेतृत्व में तहसील कार्यालय परिसर में अनिश्चित कालीन धरना दिया था।तब स्वाति मीणा को अपने कदम पीछे हटाना पड़े थे।अब एसडीएम अंशुल गुप्ता ने प्रदूषण फैलाने वाले कारखाने बंद करवाये थे।इस पर कांग्रेस नेता व् पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार व् जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव ने इस सम्बंध में कलेक्टर लोकेश जाटव से मुलाकात कर मामले को सुलझा लिया है।
मंडी में आलू की बिक्री बंद हो गई थी
चिप्स निर्माताओं की हड़ताल के चलते डोंगरगांव मंडी में आलू की बिक्री खरीदी ठप हो गई थी।जिससे मंडी में हजारों कट्टे आलू जमा हो गए थे।जिससे आलू उत्पादक किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
addComments
एक टिप्पणी भेजें