नौ दिवसीय अखंड मारुति महायज्ञ में दी गई लाखों आहुतियां~यशवंत जैन

 नौ दिवसीय अखंड मारुति महायज्ञ में दी गई लाखों आहुतियां|

 पंडित राधेश्याम बने श्यामदास||

 चंद्रशेखर आजाद नगर |विश्व कल्याण की भावना से नगर के अति प्राचीन हनुमान मंदिर में विगत नौ दिनों से चले आ रहे अखंड महायज्ञ का समापन पूर्णाहुति के साथ हुआ| इस अवसर पर नगर भोज का आयोजन किया भी गया|

विगत नौ दिनों से नगर के अति प्राचीन हनुमान मंदिर के महंत रामचरण दास जी की शुभेच्छा अनुसार दिन रात आहुत किये जा रहे यज्ञ में मुख्य यजमान शंभूलाल मांगीलाल गुप्ता सहित प्रतिदिन नगर के अन्य यजमानों,पंडितों द्वारा विश्व कल्याण की भावना से लाखों आहुति दी गई| महायज्ञ के अंतिम दिन पीपलखुंटा धाम के महंत 1008 संत श्री दयाराम जी महाराज के आतिथ्य में पूर्णाहुति की गई | इस अवसर पर नगर के हजारों संख्या में महिला पुरुषों ने भाग लेकर आहुति दी|

 नौ दिवसीय महायज्ञ का आयोजन राणापुर वाले वर्तमान अलीराजपुर निवासी श्री योगेश्वर शास्त्री जी के आचार्यत्व में संपन्न कराया गया | पंडित रामचरण दास,मंदिर समिति व नगर समिति द्वारा मंदिर व पूजा सेवा के लिए चादर विधि व गुरू दीक्षा प्रदान कर पंडित राधेश्यामजी को पंडित श्यामदास के नाम का घोष किया गया| 

नौ दिवसीय आयोजन में नगर के श्रीराम मंदिर के पूजारी श्रीराम शास्री,विरेन्द्र कुमार शर्मा व यजमान पंडितों द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया| 

फोटो|

1-चंद्रशेखर आजाद नगर में नौ दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन पूर्णाहुति अवसर का|




टिप्पणियाँ