भारतीय कूटनीति Diplomacy की बहुत बड़ी जीत हुई है। निखिल गुप्ता?

R&AW एजेंट निखिल गुप्ता जिन्हे अमेरिका ने भारत की मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की झूठे मर्डर केस में फंसाकर चेक रिपब्लिक से प्रत्यर्पण करके अपने देश लाया था और इसके एवज़ में वह भारत को ब्लैकमेल कर रहा था।

अचानक कुछ हुआ और....

उसको अमेरिका ने सभी आरोपों से बरी करके भारत भेज दिया है।

इस काम को अंजाम तक पहुंचने के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधुनिक भारत के चाणक्य विदेश मंत्री एस. जयशंकर जी को ज़िम्मा सौंपा था।

कुछ ही दिनों पहले एस.जयशंकर चुपचाप अनाधिकारिक दौरे पर अमेरिका जाते हैं, फिर वहां के विदेश मंत्री एंटनी व्लिंकन के साथ बंद दरवाजे में बातचीत होती है, और फिर उस बैठक को अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन को बुलाया जाता है। तकरीबन 2 घंटों तक चले इस बातचीत के बाद, एस.जयशंकर जी अपने होटल चले गए।

अगले दिन एस. जयशंकर जी भारत के लिए फ्लाइट पकड़ते हैं और दुसरी फ्लाइट में निखिल गुप्ता भारत के लिए उड़ान भरते है।

इसके साथ ही, 

अमेरिका मुंबई में 26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को, भारत को प्रत्यर्पण करने के लिए भी राजी हो गया है।

कुछ काम गुप्त तरीके से होता है, और वह काम जब अंजाम तक पहुंच जाता है तो, तब दुनिया जानती है कि वर्तमान वैश्विक भु-राजनीति में भारतीय कूटनीति का कोई तोड़ नहीं है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
नए व्यापार व्यवसाय में मिल सकती है गवर्नमेंट सब्सिडी, सरकारी योजनाओं का फायदा अवश्य उठायें, क्रेडिट ग्यारंटी स्कीम के तहत बैंक बिना सिक्युरिटी के कर सकती है* *5 करोड रुपए तक के लोन स्वीकृत
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर एक बार फिर प्रदेश भाजपा ने संतोष (मकु ) परवाल पर जताया विश्वास, दी जिले में भाजपा की कमान
चित्र
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र