खड़े -ट्रक में पीछे से तेजरफ्तार यात्री बस घुसी , 12 यात्री घायल , 4 गंभीर घायलों को भोपाल रेफर किया

 


सईद नादां, रायसेन

            बीती मंगलवार की रात करीब 8 बजे भोपाल से सिलवानी आ रही, एक तेजरफ्तार यात्री बस जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर भोपाल रोड़ पर ग्राम कुसियारी के पास माना ढ़ाबे के सामने सड़क पर खड़े एक ट्रक के पीछे घुस गई। जिससे बस का सामने वाला हिस्सा बुरी तरह टूटकर बिखर गया और बस में सवार यात्रियों में से 12 यात्री बुरी तरह घायल हो गए जबकि 4 की हालत नाजुक होने से उन्हें रात में ही जिला अस्पताल से भोपाल रेफर कर दिया था।

एसडीओपी प्रतिभा शर्मा ने बताया कि भोपाल से सिलवानी आ रही बस में 38 यात्री सवार थे । दुर्घटना के बाद यात्रियों में चीखपुकार मच गई थी। बस एवं ट्रक ड्राइवर मौके से भाग लिए थे। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने यात्रियों को बस से निकाला और पुलिस को सूचना दी। 

घायलों में यात्री बलवंत सिंह लोधी ने बताया कि बस की रफ्तार बहुत तेज थी और माना ढ़ाबे के सामने मोड़ पर खड़े ट्रक के पीछे जा टकराई वो आगे बैठे थे , उनके दोनों पांव टूट गए है। 

मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने 12 घायल यात्रियों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया जिनमें 4 की हालत नाजुक होने से उन्हें हमीदिया अस्पताल भोपाल रेफर किया गया। सभी घायलों का इलाज जारी है।

कुछ यात्रियों को मामूली चोट आने से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रवाना कर दिया था।



टिप्पणियाँ