महू में पूर्व विधायक दरबार निकालेंगे चुनरी एवं कलश यात्रा 24 को


पत्रकार आकाश कोहली की रिपोर्ट

महू (जियान न्यूज) पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार द्वारा नवरात्रों में इस वर्ष चुनरी एवं कलश यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है दिनांक 24 सितंबर बुधवार को प्रातः 10:00 बजे से महेश्वरी विद्यालय से प्रारंभ होने वाली यह कलश एवं चुनरी यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो हरी फटक,मोती चौक, फूल चौक, मानक चौक, ड्रीमलैंड चौराहा, मेन स्ट्रीट ,कोतवाली चौराहा, सांघी स्ट्रीट, गर्ल्स स्कूल होते हुए काली माता मंदिर पहुंचेगी इस चुनरी एवं कलश यात्रा में महू तहसील के अधिकांश ग्रामों से महिलाएं एवं पुरुष इस यात्रा में सम्मिलित होंगे इस यात्रा में महिलाएं कलश सर पर रखकर चलेगी और पुरुष चुनरी लेकर चलेंगे। यात्रा में झांकी भी रहेगी । 


पूर्व विधायक अंतर से दरबार में इस चुनरी एवं कलश यात्रा में कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन कैलाश विजयवर्गीय ,केंद्रीय मंत्री भारत सरकार सावित्री ठाकुर, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, विधायक उषा ठाकुर, विधायक रमेश मेंदोला, विधायक गोलू शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा जीतू जिराती, महापौर इंदौर पुष्यमित्र भार्गव, जिला अध्यक्ष भाजपा श्रवण सिंह चावड़ा, तथा पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष विशाल पटेल, चिंटू वर्मा को भी आमंत्रित किया है अंतर सिंह दरबार ने इस कलश एवं चुनरी यात्रा को सफल बनाने की अपील महू के नागरिकों से की है ।

टिप्पणियाँ