महावीर जन्म कल्याणक पर जैन समाज द्वारा नगर में निकली भव्य रथ यात्रा, महावीर के जयकारो से गुंजायमान हुआ नगर, भक्ति के रंग में रंगे समाजजन

 



यशवंत जैन 

महिदपुर रोड क्षत्रिय कुंड अवतारी मां त्रिशला एवं सिद्धार्थ राजा के लाल शासन नायक24वें तीर्थंकर अहिंसा के अवतार श्रवण भगवान महावीर स्वामी जी का 2623 वां जन्म कल्याणक महोत्सव के स्वर्णिम पावन अवसर पर जैन समाज द्वारा रविवार को सुबह 8:30 बजे श्री राजेंद्रसुरि ज्ञान मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई ।रथ यात्रा में ढोल नगाड़े, सुमधुर संगीत, महिला पुरुष समाजजन अपनी पारंपरिक आकर्षक वेशभूषा में परमात्मा प्रभु महावीर की जय जयकार लगाते हुए त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की, भगवान महावीर स्वामी का अमर संदेश जियो और जीने दो, के नारों के उद्घोष के साथनाचते गाते भक्ति में सराबौर होकर एक दूसरे को प्रभु जन्म की बधाई देते हुए चल रहे थे ।जगह-जगह समाज जनों द्वारा अक्षत श्रीफल से परमात्मा की मंगलकारी गहुली कर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया गया। शोभा यात्रा का पोरवाल ,सिख अन्य समाज जनों द्वारा भी स्वागत कर परमात्मा से मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया गया। 


रथ यात्रा में शुभ मधुर गीत, बजे कुंडलपुर में बधाई नगरी में वीर जन्मे, वीर भज ले रे भाया वीर भज ले, दीवाना तेरा आया महावीर तेरी नगरी में, वीर नाम के हीरे मोती मैं बिखराऊ गली गली, आदि सुमधुर भजनों पर परिषद के युवाओं ने भक्ति में भाव विभोर होकर नृत्य , गरबा किया। शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों का परिभ्रमण करते हुए 2 घंटे पश्चात श्री राजेंद्रसुरि श्री ज्ञान मंदिर पहुंची ,वहां पर परमात्मा की मंगलकारी आरती चैत्यवंदन आदि धार्मिक क्रियाएं विधि विधान के साथ संपन्न की गई आरती का लाभ वर्धमान जी जैन डेलची , अविनाश जैन, राजेश जी छाजेड़ खाचरोद ने लिया। तत्पश्चात सकल जैन समाज द्वारा सा धार्मिक वात्सल्य का आयोजन जैन धर्मशाला में किया गया दोपहर 1:30 बजे महावीर स्वामी पंचकल्याणक पूजा का आयोजन महिला परिषद द्वारा किया गया। रात्रि में परमात्मा की मंगलकारी आरती एवं भक्ति जैन श्री संघ के महानुभाव द्वारा की गई। इस मंगलकारी अवसर पर क्षेत्रीय विधायक जैन समाज गौरव दिनेश जैन बोस ,सकल जैन श्री संघ,समाज के सभी वरिष्ठ महानुभाव नवयुवक महिला बहू तरुण बालिका परिषद ने उपस्थित होकर धर्म लाभ लिया उक्त जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी सचिन भंडारी ने दी

टिप्पणियाँ