महू की मेधावी छात्रा अपूर्वा अजय ढोली ने सीए फायनल परीक्षा के दोनो ग्रुपों मे हिस्सा लेकर सफलता अर्जित की है। उल्लेखनीय है कि अपूर्वा ने फाउण्डेशन मे ऑल इंडिया रैंक 32 और इंटरमिजिएट के दोनो ग्रुपो को एक साथ क्लियर कर ऑल इंडिया रैंकिंग मे 40 वॉ स्थान प्राप्त किया था।
अपूर्वा स्व. कॉमरेड सूरज ढोली की पोती है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें