ग्राहक पंचायत ने पर्यावरण संरक्षण जागरुकता हेतु प्रतियोगिताएं आयोजित कराई

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत मेंमहू मेंअंतर विद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता का विषय *जल संरक्षण का महत्व*, निबंध प्रतियोगिता का विषय *मानव जीवन में वृक्ष का महत्व* तथा वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय *वर्तमान जीवन शैली में सिंगल यूज प्लास्टिक आवश्यक है ।


उक्त प्रतियोगिता सभी प्रतियोगिताओं में फिल्म केलवा पब्लिक स्कूल महू गांव क्रिस्टीना कॉन्वेंट स्कूल महू गांव , ऋषि वैली इंटरनेशनल स्कूल महू गांव , ऋषि पब्लिक स्कूल धरनाका , यशवंत पब्लिक स्कूल साऊथ शांति नगर ,एवं विवेकानंद विद्या विहार गवली पलासिया ने भाग लिया । इन स्कूलों के सभी विद्यार्थियों ने सुंदर-सुंदर चित्र बनाएं तथा बहुत ही अच्छे निबंध लिखें ।केलवा पब्लिक स्कूल , क्रिस्टीना कॉन्वेंट स्कूल आदि के बच्चों ने वाद - विवाद प्रतियोगिता में जोरदार शैली में विषय के पक्ष एवं विपक्ष में भाषण दिए।

कार्यक्रम के संयोजक ग्राहक पंचायत के प्रांत संगठन मंत्री श्री मुकेश कौशल ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण संरक्षण यह प्रत्येक व्यक्ति का विषय है । केवल एक विद्यार्थी ,केवल एक विद्यालय या केवल एक संस्था के कार्य करने से कुछ नहीं होगा । हम सभी को मिलकर अपने पर्यावरण की चिंता करनी होगी और उसके संरक्षण पर कार्य करना होगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय पर्यावरण प्रमुख श्रीमती अनिल जगत में जल संरक्षण पॉलिथीन मुक्त समाज और वृक्ष के महत्व को समझने हेतु छोटे-छोटे उदाहरण और तथा कहानियों का सहारा लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ख केलवा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर श्री कृष्ण पाल सिंह केलवा ने जंगल की आग को गिलहरी बुझाने का प्रयास कर रही है । कहानी के माध्यम से बताया कि हमारा छोटे से छोटा प्रयास भी बहुत महत्वपूर्ण है अतः हम सभी को पर्यावरण संरक्षण पर कार्य करना चाहिए कार्यक्रम प्रतिभागी विजेताओं को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र और पौधाभेंट कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन मृत्युंजय पाण्डे किया एवं आभार केलवा पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती साधना पाण्डे ने किया इस अवसर पर विशेष रूप से दीपक इन्चुरकर , संतोष यादव , नवीन पंवार ,मुक्ता शुक्ला , सुनिता शुक्ला, नेहा परदेसी आदि उपस्थित रहे l

टिप्पणियाँ