इधर दाहोद रोड पर कार्यवाही दूसरी ओर अलिराजपुर रोड पर ओव्हरलोडिंग

 



यशवंत जैन

इधर दाहोद रोड पर कार्यवाही दूसरी ओर अलिराजपुर रोड पर ओव्हरलोडिंग , ट्रैफिक व्यवस्था सड़क किनारे चरमराती हुई साफ नजर आ रही थी सड़क किनारे दोनों लाइन में वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है पुलिस का इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा साथ ही जनपद पंचायत के परिसर में सभी ओव्हरलोडिंग सवारी वाहनों को शनिवार पुलिस की चालानी कार्यवाही के चलते खड़े देखा गया किंतु पुलिस ने इसकी ओर कोई ध्यान नही दिया मात्र एक पॉइंट पर 6 पुलिसकर्मी की एक साथ ड्यूटी लगा कर चन्द्रशेखर आज़ाद नगर थाना प्रभारी गोपाल परमार थाने पर नदारत पाए जा कर घर से थाना संचालित कर रहे है ।जब थाने पर पड़ताल की तो थाने से दीवानजी ने बताया साहब वाहनों की कार्यवाही में लगे है जबकि थाना प्रभारी चालानी कार्यवाही के दौरान ना ही चेकिंग पॉइंट पर थे ना ही थाने पर थे उनका केबिन बन्द था। सूत्रों के अनुसार टीआई परमार आये दिन थाने पर नही रहकर घर से थाना संचालित करते है। शनिवार को हुई चालानी कार्यवाही में पुलिसकर्मी एन एल नायक ने बताया कि दोपहर 2 बजे तक मात्र 22 चालान से राशि 11100₹ वसूली की गई । लंच के लिए पॉइंट बन्द किया गया।




पुलिस चेकिंग कार्यवाही को लेकर क्या बोले टीआई परमार 

भगौरिया को देखते हुए गुजरात से ओव्हरलोडिंग सवारी भरकर वाहन आ रहे है संदिग्ध सामान की चेकिंग के लिए एवं विगत रात्रि को गुजरात मे हुई वाहन दुर्घटना में अलिराजपुर जिले के अगोनी गांव के कुछ लोग मरने ओर घायल होने की सूचना को देखते हुए एस पी साहब के निर्देश पर पॉइंट लगा कर वाहनों की चेकिंग की गई साथ ही 22 चालान भी बनाये गए चेकिंग के समय मे स्वयं उपस्तिथ था कुछ समय बाद थाने पर चला आया।


फ़ोटो 001 चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में दाहोद रोड पर एक साथ एक पॉइंट पर पुलिसकर्मी वाहनों की चेकिंग करते।


फ़ोटो 002 इधर अलिराजपुर रोड पर धड़ल्ले से ओव्हरलोडिंग वाहनों का संचालन जारी।

फ़ोटो 003 जनपद परिसर में इस तरह ओव्हरलोडिंग वाहन खड़े रहते है पुलिस का ध्यान इस ओर नही।

फ़ोटो 004 एवं 005 चालानी कार्यवाही के दौरान टीआई परमार ना ही चेकिंग पॉइंट पर ओर ना ही थाने पर उपस्तिथ उनका केबिन बन्द नजर आया

फ़ोटो 006 चालानी कार्यवाही पॉइंट हटाने के बाद उदयगढ़ रोड पर फिर ओव्हरलोडिंग शुरू।

टिप्पणियाँ