महू के डॉक्टर खुजेमा को सुयश------बने डिप्लोमा पीडियाट्रिक एलर्जी एवं अस्थमा डिग्री पाने वाले मध्यप्रदेश के पहले शिशु रोग विशेषज्ञ

महू के सुप्रसिद्ध शिशु, अस्थमा एवं एलर्जी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर खुजेमा फर्नीचर वाला ने एलर्जी एवं शिशुओं में अस्थमा से होने वाली एलर्जी विषय में सर गंगाराम हॉस्पिटल नई दिल्ली एवं कोलोराडो यूनिवर्सिटी, अमेरिका से डिग्री प्राप्त की। नई दिल्ली में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय कन्वोकेशन में डॉ खुजेमा को उपाधि प्रदान की गई।

उल्लेखनीय है कि डॉ खुजेमा देश के प्रथम 40 डॉक्टरों में सम्मिलित हैं जिन्होंने DPAA(डिप्लोमा पीडियाट्रिक एलर्जी एवं अस्थमा) में डिग्री हासिल की है।

डॉ खुजेमा यह उपलब्धि प्राप्त करने वाले मध्यप्रदेश के पहले चिकित्सक हैं, डॉ खुजेमा के अलावा जबलपुर के डॉ खान भी यह उपलब्धि प्राप्त कर चुके हैं।

इस अवसर पर भारत सहित अमेरिका, ब्रिटेन आदि देशों से कार्यक्रम में पधारे डॉ पी के वधानथन, डॉ नीरज गुप्ता, डॉ धीरेन गुप्ता, डॉ ह्यूगो वान बीवर, डॉ एना नोवक़्क़ वेगरज़िन, डॉ गिडिओं लॅक आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
महू की सामाजिक संस्थाओं ने गांव पहुंच कर 200 बच्चों संग मनाई सार्थक दीपावली
चित्र
महू निवासी कॉन्ट्रैक्टर नीरज जैन ने अनोखे अंदाज में दी देश को स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
चित्र
जिला पंचायत उपाध्यक्ष मूरतसिंह लोधी सनसनीखेज हत्याकांड के आरोपित अखलेश राय को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी, जिला अस्पताल किया गया रेफर
चित्र
दीपावली पर सफाई कर्मियों के समर्पण को मिला सम्मान, धनतेरस पर भी निभाया स्वच्छता का संकल्प
चित्र
*भोपाल* नसबंदी संबंधित विवादास्पद आदेश देने पर IAS छवि भारद्वाज का ट्रांसफर, सचिवालय में OSD नियुक्त।
चित्र