महू के डॉक्टर खुजेमा को सुयश------बने डिप्लोमा पीडियाट्रिक एलर्जी एवं अस्थमा डिग्री पाने वाले मध्यप्रदेश के पहले शिशु रोग विशेषज्ञ

महू के सुप्रसिद्ध शिशु, अस्थमा एवं एलर्जी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर खुजेमा फर्नीचर वाला ने एलर्जी एवं शिशुओं में अस्थमा से होने वाली एलर्जी विषय में सर गंगाराम हॉस्पिटल नई दिल्ली एवं कोलोराडो यूनिवर्सिटी, अमेरिका से डिग्री प्राप्त की। नई दिल्ली में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय कन्वोकेशन में डॉ खुजेमा को उपाधि प्रदान की गई।

उल्लेखनीय है कि डॉ खुजेमा देश के प्रथम 40 डॉक्टरों में सम्मिलित हैं जिन्होंने DPAA(डिप्लोमा पीडियाट्रिक एलर्जी एवं अस्थमा) में डिग्री हासिल की है।

डॉ खुजेमा यह उपलब्धि प्राप्त करने वाले मध्यप्रदेश के पहले चिकित्सक हैं, डॉ खुजेमा के अलावा जबलपुर के डॉ खान भी यह उपलब्धि प्राप्त कर चुके हैं।

इस अवसर पर भारत सहित अमेरिका, ब्रिटेन आदि देशों से कार्यक्रम में पधारे डॉ पी के वधानथन, डॉ नीरज गुप्ता, डॉ धीरेन गुप्ता, डॉ ह्यूगो वान बीवर, डॉ एना नोवक़्क़ वेगरज़िन, डॉ गिडिओं लॅक आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ