आयुर्वेदिक चिकित्सकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 27-28 मार्च को


इंदौर। अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन नई दिल्ली एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में प्रादेशिक संगठन मध्य प्रदेश आयुर्वेद सम्मेलन एवं जिला शाखा इन्दौरके द्वारा आयुर्वेद के निजी चिकित्सकों के लिए दो दिन का प्रशिक्षण शिविर 27 एवं 28 मार्च 2024 को, मध्य भारत हिन्दी साहित्य समिति भवन सभागार, आर. एन. टी . मार्ग इन्दौर पर आयोजित किया जा रहा है। दो दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयुर्वेद के विद्वान चिकित्सकों के द्वारा विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

          पहले दिन 27 मार्च को आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. प्राची कवठेकर (MD), डॉ. सतीश अग्रवाल (MD), डॉ • मनीष मुकाती (MD) एवं डा. मनोहर भंडारी , प्रोफेसर अरबिंदो

इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंसेज , इन्दोर 28 मार्च को डॉ. आशिष शर्मा (MD) एवं डॉ. संजय पाटीदार (MD) , एवं प्रोफेसर डा नीरज कानूनगो (MD) द्वारा व्याख्यान एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा।*महा सम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री डा. एस पांडे,प्रधानाचार्य डा.ए.पी.एस.चौहान, वरिष्ठ आयुर्वेद विशेषज्ञ डा.सोमेंन्द्र मिश्र इदौर सम्मेलन के वरिष्ठ मार्गदर्शक डाॅ आर.के.वाजपेयी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित होंगें।

            उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा आयुर्वेद चिकित्सको के ज्ञान और कार्य में निपुणता के उद्देश्य से प्रतिवर्ष इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन विभिन्न प्रांतों के प्रमुख शहरों में किया जाता है। इसी तारतम्य में इन्दौर जिले के निजी चिकित्सकों के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक निखिल भारतवर्षीय आयुर्वेद विद्यापीठ के उपाध्यक्ष डा विनोद बेरागी एवं सह संयोजक डॉ. लोकेश जोशी हैं । उपरोक्त जानकारी कार्यक्रम प्रभारी डा नीरज व्यास एवं महामंत्री डा एम हनीफ खान के द्वारा दी गई ।

टिप्पणियाँ