आशीष यादव, धार
भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को तार-तार और कलंकित करने वाला सनसनीखेज व जघन्य हत्याकांड को पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा लिया और आरोपी भाई को भी गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए एएसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि 9 मई 2022 को राधेश्याम पिता कालू डामोर निवासी ग्राम जलोख्या ने अपनी छोटी बहन सविता (16) की घर में गला दबाकर हत्या कर घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। शव का अंतिम संस्कार करने के दौरान पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम करवाया। पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर युवती की हत्या की गई। इसके बाद अमझेरा पुलिस ने परिजनों के बयान लिए। भाई राधेश्याम को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। राधेश्याम ने बताया कि घटना वाली रात सविता गांव में ही रमेश के यहां शादी के बाने में गई थी। लेकिन दो घंटे तक वह बाने मे नहीं दिखी, राधेश्याम को शक हुआ कि सविता किसी लडक़े के साथ भाग गई। लेकिन रात 12.30 बजे जब सविता वापस दिखी तो गुस्से में बाने ही राधेश्याम ने मारपीट कर अपने घर ले गया और उसके गायब होने का कारण पूछने पर कोई जवाब नहीं मिलने से गुस्से में आकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद घर का दरवाजा अंदर से बंद कर दिवाल तोडक़र बाहर निकल गया। ताकि उस किसी को शक ना हो। अमझेरा पुलिस ने धारा-302 के तहत केस दर्ज कर राधेश्याम को गिरफ्तार कर लिया। मामले को सुलझाने में एसडीओपी रामसिंह मेड़ा के मार्गदर्शन में टीआइ कमलसिंह पंवार, एसआइ प्रशांत पाल, गणपतसिंह चौहान शामिल रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें