एसडीओपी श्री बब्बर का स्थानांतरण पर समारोहपूर्वक विदाई दी

 


संचय जौहरी, मनावर 

मनावर : मनावर के जाबाज, कर्मष्ठ, सरल स्वभाव के धनी, देश भक्ति जनसेवा का भाव रखने वाले एसडीओपी धीरज बब्बर का आज नगर के प्रतिष्ठित 7 स्टेप मैरेज गार्डन में विदाई समारोह मनाया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी मनावर कमलेश सिंगार, गंधवानी थाना प्रभारी कैलाश बारिया, धरमपुरी थाना प्रभारी संतोष यादव एवं क्षेत्र के समस्त और चोकियो के प्रभारी एवं पुलिसकर्मी तथा मनावर प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल जैन, निलेश जैन, स्वप्निल शर्मा , जेपी सेन, शाहनवाज शेख सहित समस्त पत्रकारगण, नपा अध्यक्ष अजय पाटीदार व पूर्व नगर भाजपा अध्यक्ष सचिन पाण्डे आदि उपस्थित रहे।

इस उपलक्ष पर सभी पुलिसकर्मी एवं मीडिया कर्मीयों ने एसडीओपी धीरज बब्बर को पुष्प, रुद्राक्ष व मोतियों की माला तथा साफा पहना कर सम्मान किया एवं विदाई दी। 

इस अवसर पर एसडीएम राहुल गुप्ता ने कहा कि श्री बब्बर लगभग 1998 से पुलिस विभाग में रहकर अपनी सेवाए दे रहे है, उन्होंने कहा की एसडीओपी बब्बर के साथ कार्य करने का अनुभव रोचक रहा, वे एक बढ़िया टीम लीडर है। मनावर जैसे क्षेत्र में उन्होंने बेहतर पुलिस कप्तान के रूप में अपनी ड्यूटी दी है, साथ ही यहां की टीम भी जिम्मेदारी से कार्य कर रही है।

मनावर थाना प्रभारी कमलेश सिंगार ने कहा की यह मेरा सौभाग्य रहा है की मुझे मेरे सीनियर और अनुभवी मार्गदर्शक बब्बर साहब के साथ काम करने का मोका मिला है। ईश्वर से कामना है की जल्द ही वह पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ होकर धार जिले में अपनी सेवाए दे। यह पल दुख भरा भी है जो आज इनका विदाई समारोह है।

प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल जैन के बताया की एसडीओपी बब्बर साहब पूर्व में भी मनावर में अपनी सेवाए दी है, उनका कार्यकाल संतोषजनक रहा, उन्होंने हर समय अपराधों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया है। क्षेत्र अंतर्गत छोटी से छोड़ी और बड़ी से बड़ी घटना को बारीकी से सुलझाया है, हर समाज को त्योहारों, चल समारोह अन्य कार्यक्रमों में सहयोग किया। ऐसे अधिकारी का क्षेत्र से जाना दुख का विषय है, लेकिन हम श्री बब्बर के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ईश्वर से यही प्रार्थना करते है की वह जल्द पुलिस अधीक्षक बनकर जिले में पदस्थ हो और अपनी सेवाए दे।


एसडीओ पर धीरज बब्बर ने अपने उद्बोधन में कहा कि मनावर जैसी जगह में सभी लोगों का स्नेह व प्रेम में हमेशा याद रखूंगा। मनावर के मीडिया कर्मियों का भी साथ रहा की हर मामले में में पुलिस प्रशासन का सहयोग किया। सर्वधर्म सर्व समाज के लोगो ने भी नगर में शांति सौहार्द कायम रखने के लिए हमेशा सहयोग किया।इस अवसर पर शाहनवाज शेख, निलेश खटोड, रिजवान अली,जेपी सेन,राजु देवड़ा, देवेंद्र जैन,जाजमे कर्नल,सकिल खान, फारूक खानआदि थे । 


कार्यक्रम का आभार उप निरीक्षक राहुल चौहान ने व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ