प्रेस का अपमान-- ग्राम देवली में प्रधानमंत्री मोदी की ग्यारंटी विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान चन्द्रशेखर आज़ाद नगर जनपद अध्यक्ष इंदरसिंह डावर और सांसद प्रतिनिधि विशाल रावत ने पत्रकार को फोटो ग्राफर कहकर किया संबोधित

 


यशवंत जैन 

मामला सांसद गुमानसिंह डामोर हितग्राहियों को लाभ वितरित करते समय पत्रकार द्वारा फोटो खिंचने व कवरेज के समय

पत्रकार ने कहा जब से विकासखण्ड या जनपद क्षेत्र में विकसित यात्रा मोदी की ग्यारंटी  में पत्रकारों को सूचना ही नही दी गई

पत्रकार के साथ हुई अपमानित घटना की तहसील पत्रकार संघ ने निंदा की

चंद्रशेखर आज़ाद नगर :- सम्पूर्ण भारत भर में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी की ग्यारंटी वाली विकसित भारत यात्रा  का पसार प्रचार किया जा रहा है इसी क्रम में अलिराजपुर जिले में चन्द्रशेखर आज़ाद नगर जनपद क्षेत्र के ग्राम  देवली में विकसित भारत शिविर के दौरान  पत्रकार के द्वारा फोटो कवरेज करते हुए  सांसद द्वारा हितग्राहियों को लाभ वितरण करते हुए फोटो खिंचते समय मंच से चन्द्रशेखर आज़ाद नगर जनपद अध्यक्ष इंदरसिंह डावर द्वारा बोला गया की कल पेपर में फोटो  आना चाहिए इस प्रकार जनप्रतिनिधि के द्वारा पत्रकार को फोटो ग्राफर समझ कर पत्रकार का अपमान विकसित भारत यात्रा के दौरान मंच से किया गया ।  जनपद अध्यक्ष को जवाब में पत्रकार द्वारा कहा गया कि आप पत्रकारों को सहयोग भी कीजिये तो जनपद अध्यक्ष और सांसद प्रतिनिधि विशाल रावत ने मंच से कहा कि मत छापा करे क्यो छापते हो ये सारा नजारा शिविर में झाबुआ रतलाम अलिराजपुर क्षेत्र के सांसद गुमानसिंह डामोर और प्रशासन के सारे अधिकारियों के सामने हुआ। पत्रकार द्वारा सांसद को अवगत कराया कि पत्रकारों को  जनपद के किसी भी शासकीय  कार्यक्रम की पत्रकारों को सूचना तक नही दी जाती है और मंच से फोटो खींचने ओर समाचार लगाने की पत्रकारों की हंसी कर अपमान किया जाता है ।  पत्रकार  संघ  चन्द्रशेखर आज़ाद नगर के तहसील संरक्षक वीरेंद्र जैन, संरक्षक आनन्द शाह, पत्रकार संघ अध्यक्ष मनीष शुक्ला, सचिव नितिन शाह ,उपाध्यक्ष राकेश शर्मा,उपाध्यक्ष दिलीप भूरिया, कोषाध्यक्ष राजेश जैन सह सचिव विशाल वाणी,पत्रकार दिलीप वाणी, दीपक शर्मा, गोलू शुक्ला, अखलाक मकरानी सहित समस्त पत्रकारों ने पत्रकार के साथ जनप्रतिनिधि द्वारा मंच से इसप्रकार  अपमानित किये जाने पर पत्रकार संघ इसकी घोर निंदा करता है। लोकतंत्र में पत्रकार चौथा स्तम्भ माना जाता है और इस प्रकार जनप्रतिनिधियों द्वारा शासकीय कार्यक्रम में पत्रकार का अपमान नही सहाजायेगा ।

टिप्पणियाँ