गर्म कपड़ों के डोनेशन के लिए संगीतमय लव स्ट्रोरी 14 को

सिंग फ़ॉर ए कॉज फाउंडेशन महू मकर संक्रांति पर लाया है नए अंदाज में युवा सोच की दिखाती नए गीतों से सजी सुरमई संगीतमय शाम कहानी के रोचक मोड़ के साथ जहाँ कहानी के साथ नए गीतों को गाया जाएगा। 

कार्यक्रम का टाइटल D'AMOUR म्यूज़िकल लव स्टोरी है जिसमें महू एवं इंदौर के सिंगर्स अपनी प्रस्तुति देंगे। 

कॉर्डिनेट डॉ अनुपम श्रीवास्तव ने बताया संस्था किसी कारण के लिए म्यूजिकल प्रोग्राम करती रहती है इस बार कार्यक्रम में जरूरमंद जनों के लिए गर्म कपड़े और कम्बल डोनेट करने की अपील की है जिन्हें बाद में बाँटा जाएगा। प्रति वर्ष मकर संक्राति पर गरीब बस्तियों में भोजन एवं जरूरत की चीजें या नए कपड़े बांटे जाते हैं। सुबह के इस कार्यक्रम के बाद शाम को ये म्यूजिकल नाइट होगी जो शहर के लिए एक अलग अनुभव देने की कोशिश है जिसमें एक लव स्ट्रोरी को गीतों के माध्यम से पेश किया जा रहा है। इस बार युवाओं के लिए नए गानों का ही संकलन कार्यक्रम में किया गया है जिन्हें सीमित सिंगर्स ही गा रहे हैं। कार्यक्रम में सभी संगीतप्रेमियों सादर आमंत्रित हैं। रविवार शाम 8 से 10.30 स्थानीय चोपडा वाटिका महू में उक्त कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमे सभी सामाजिक संस्थाओं की ओर से भी सभी को आमंत्रित एवं ज्यादा से ज्यादा गर्म कपड़ों के डोनाशन के लिए अपील की है।

टिप्पणियाँ