नाटक "वक्त थम गया" का मंचन 1 जनवरी को


इन्दौर। नववर्ष के पहले दिन *1 जनवरी सोमवार को सायं 06.30 बजे डॉ पंकज उपाध्याय द्वारा लिखित एवं निर्देशित मर्मस्पर्शी हिंदी नाटक "वक्त थम गया" का मंचन माई मंगेशकर सभागृह* में होने जा रहा है।

डॉ. पंकज उपाध्याय द्वारा लिखित और निर्देशित इस नाटक के कलाकार हैं - आशा सोनी, पंकज उपाध्याय, मनोहर दुबे, सुदर्शन पटवा, आर्यन शुक्ला, स्नेहा त्रिवेदी, अशोक दुबे, सार्थक उपाध्याय, अवनी शर्मा, गिरीश शर्मा, प्रणय सोनी, प्रखर वर्मा, सोम राय, राजवीर सोनी, हिमांशु मिश्रा, प्रणमिका तिवारी। संगीत एवं प्रकाश संयोजन आर्यन शुक्ला का है।

साक्षिप्त कहानी - यह एक गृहणी की मर्मस्पर्शी कहानी है। सुमन के खुशहाल परिवार में तीन पुत्र हैं, पति दुकानदार हैं। तीनो पुत्र जब छोटे थे, तभी सुमन के पति को अपने भाई के उपेक्षित व्यवहार से गहरा सदमा पहुंचता है और उनका निधन हो जाता है। हंसते खेलते परिवार पर एकाएक हुए इस आघात को सुमन झेल नहीं पाती और उसका मानसिक संतुलन गड़बड़ा जाता है। वक्त गुजरता रहता है लेकिन सुमन के लिए वक्त वहीं थम जाता है। अकेलेपन की पीड़ा का मार्मिक चित्रण इस नाटक में किया गया है बच्चों के उपस्थित व्यवहार से माता-पिता के अकेलेपन का मार्मिक चित्रण इस नाटक में है, अकेलापन आज के समाज की विभीषिका बन चुका है, इस अकेलेपन की पीड़ा भक्ति स्त्री की कहानी का चित्रण मालवा थिएटर के बैनर तले 1 तारीख को माई मंगेशकर सभागृह में किया जाएगा l

--------------------------------------------

टिप्पणियाँ