एडवांस इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी हुई आयोजित

आज दिनांक 25 नवंबर को स्थानीय समर्थ पार्क उमरिया स्थित एडवांस इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वेटरनरी कॉलेज महू के डीन डॉ. ब्रह्म प्रकाश शुक्ला एवं डॉ. पूजा श्रीवास्तव, प्रिंसिपल केंद्रीय विद्यालय महू के मुख्य आथित्य में संपन्न हुआ ।

विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती विनीता बिष्ट ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित अतिथिगण श्री दीपक कदम,श्रीमती कदम, एडवोकेट विक्रम दुबे, प्रख्यात चित्रकार दिवाकांत द्विवेदी, शिक्षाविद श्री राकेश भार्गव, पंचायत सचिव श्री अर्जुन सिसोदिया, श्री दिनेश पांडे, श्री सुधीर पंत, श्री पूनम सैनी ने छात्रों के द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रोजेक्ट्स का अवलोकन कर छात्रों का उत्साह वर्धन किया।

स्कूल के डायरेक्टर शिक्षाविद जसवंत सिंह बिष्ट ने बताया कि इस अवसर पर "विद्यार्थी एक्सचेंज प्रोग्राम" के तहत विशेष रूप से केंद्रीय विद्यालय महू से श्रीमती मनीषा दुबे पीजीटी कंप्यूटर साइंस, श्रीमती वर्षा मालवीय, टीजीटी विज्ञान, श्री गजराज सिंह नियावत, टीजीटी सामाजिक विज्ञान के नेतृत्व में केंद्रीय विद्यालय के पांचवी एवं छठी कक्षा के छात्रों ने भी "विज्ञान प्रदर्शनी" में भाग लिया।

सभी अतिथियों का आभार संस्था के अध्यक्ष श्री भूपल बिष्ट ने माना।

टिप्पणियाँ