विधानसभा निर्वाचन मतदाता जागरुकता अभियान के तहत् नगर में बाईक रैली निकाली


यशवंत जैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

संदेश: "सारे काम छोड़ दो,सबसे पहले वोट दो|"

चंद्रशेखर आजाद नगर| आगामी 17 नवंबर 2023 को होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुवे शासन के निर्देश पर स्वीप प्लान के तहत शासकीय कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा नगर में प्रातः आलीराजपूर दाहोद रोड़,नया बाजार,मुख्य बाजार,राम मंदिर,आजाद स्मृति मंदिर मार्ग,सोनी मोहल्ला होकर बडी़ संख्या में बाईक रैली का आयोजन किया गया| बाईक पर मतदाता जागरुकता के नारों की तख्तियां लेकर सभी जनसामान्य से 17 नवंबर को होने वाले मतदाता में अनिवार्यतः मतदान की अपील की गई| बाईक रैली का नेतृत्व तहसीलदार जितेन्द्र तोमर,सीईओ रविन्द्र गुप्ता,बीईओ विनोद कुमार कोरी,बीआरसी राजेन्द्र बैरागी व सीएमओ सुशील ठाकुर,अब्बास जाम्बूवाला ने किया| 

बाईक रैली का समापन टाऊन हाल प्रांगण में मतदाता जागरुकता शपथ के साथ हुआ| उपस्थितजनों को तहसीलदार जितेन्द्रसिंह तोमर द्वारा मतदाता जागरुकता की दिलाई गई|

इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य निलेश शाह,कन्या उमावि प्रभारी लालसिंह बामनिया,सीएमराईज प्राचार्य सीता डावर,कन्या शिक्षा परिसर प्राचार्य जवसिंह भूरिया,एसएडीओ मानसिंह चंगोड़, जनशिक्षक घनश्याम बैरागी, सैयद अनवर अली,नहारसिंह भयडि़या,उत्कृष्ट विद्यालय शिक्षक हेमेन्द्र गुप्ता,रमेश डावर,मनोज सोनी,आशीष सोनी,राहूल खैरिया,राजेश शोभावत,प्रताप नलवाया,नगर पंचायत के सुरेशचंद्र देवडा़,किशोर वर्मा,सहित बडी़ संख्या में शिक्षकों ने भाग लिया|

टिप्पणियाँ