प्रतिनिधि मंडल दुग्ध महासंघ के प्रबंध संचालक से मांगों के संबंध में मिला*, *मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी*


दुग्ध संघों के सेवानिवृत्ति कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल द्वारा दुग्ध महासंघ भोपाल के प्रबंध संचालक डॉक्टर सतीश कुमार आई. ए .एस. का स्वागत किया जाकर अपनी मांगों के संबंध में चर्चा की गई

समय वेतनमान ,पांचवा एवं छठा वेतनमान का एरियर, एवं ग्रेच्युटी, आदि मांगों के संबंध में इंदौर दुग्ध संघ ,उज्जैन दुग्ध संघ, एवं भोपाल दुग्ध का प्रतिनिधिमंडल दुग्ध महासंघ के कार्यालय भोपाल में अपनी मांगो को लेकर विस्तृत चर्चा की गई प्रबंध संचालक द्वारा सभी मांगों को गंभीरता से सुना जा कर एक माह का समय मांगा गया

ज्ञात रहे की इन मांगों को लेकर पूर्व के प्रबंध संचालकों को भी ज्ञापन दिए जाने के उपरांत भी कोई समस्या का हल नहीं हुआ

यही कारण है कि ग्रेच्युटी के प्रकरण में हाईकोर्ट की शरण कर्मचारियों को लेना पड़ी और बिना कारण परेशान हो रहे हैं

प्रबंध संचालक को सेवानिवृत कर्मचारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर उक्त मांगे पूर्ण नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।



एरियर के संबंध में यह भी स्पष्ट किया कि सातवां वेतनमान लागू कर इसका एरियर दे दिया गया है किंतु ग्रेच्युटी नहीं दी जाना आचार्य की बात है साथ ही पांचवें और छटे वेतनमान का का एरियर क्यों नहीं दिया जा रहा है जबकि दुग्ध संघ करोड़ों रुपए का लाभ कमा रहा है इस संबंध समस्या हल नहीं होने पर शासन प्रशासन हस्तक्षे कर अपना हक दिलवाए

प्रतिनिधि मंडल में इंदौर ,उज्जैन, भोपाल, अध्यक्ष एस.डी. जोशी, एस .सी. दुबे. ' सी. खान, करीम खान, पी. एन. पगारे ,नंदकिशोर गहलोत ,पाटिल, एल . एन .गुप्ता, परमार ,मंडलोई, नायर ,मिश्रा, आदि अनेक लोग चर्चाओं में उपस्थित थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी विजयकुमार विजयवर्गीय ने दी।

टिप्पणियाँ