पर्यूषण महापर्व के दूसरे दिन अष्टनिका का हुआ प्रवचन

 



यशवंत जैन 

परमात्मा के दर्शन मात्र से होता है आत्म कल्याण-भंडारी

महिदपुर रोड गुवाहाटी श्री जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ मे पर्यूषण महापर्व की आराधना के दूसरे दिन का शुभारंभ पार्श्व नाथ दादा के स्नात्र महोत्सव के साथ प्रारंभ हुआ जहां पर समाज जनों द्वारा विधि विधान के साथ परमात्मा की पूजा की गई। तत्पश्चात सुबह 9:00 बजे सकल श्री संघ की उपस्थिति में अष्टानिका का महाप्रवचन हुआ जिसमें स्वाध्याय बंधु सचिन भंडारी ने धर्मसभा में जिनवाणी का रसपान कराते हुए कहा कि परमात्मा के दर्शन मात्र से व्यक्ति की आत्मा का कल्याण हो जाता है साथ ही श्रावक का अर्थ बताते हुए कहा गया कि जो श्रद्धा विवेक पूर्वक क्रिया करें वही सच्चा श्रावक है, तीर्थंकर परमात्मा को पाच ज्ञान की प्राप्ति होती है। जिसमें क्रमशः , मति ज्ञान , श्रुत ज्ञान, अवधि ज्ञान, मन पर्यव ज्ञान ,केवल ज्ञान इन पांच ज्ञानो के चढ़ावे बोले गए जिसका लाभ समाज जनों द्वारा लिया गया साथ ही कल्पसूत्र जी महाशास्त्र को ओहराने एवं घर पर ले जाने का लाभ संजय भाई मनु भाई शाह परिवार ने लिया आपके निवास स्थान पर रात्रि में कल्पसूत्र जी की भक्ति का आयोजन रखा गया है जिसमें पूरे श्री सघं ने शाह परिवार के निवास स्थान पर परमात्मा की भक्ति कर पुण्य का उपार्जन किया , गुरुवार से कल्पसूत्र जी महाशास्त्र का प्रवचन प्रारंभ सुबह 9:00 बजे होगा सभी कार्यक्रम वर्धमान जैन मंडल के सचिन भंडारी एवं जिनेंद्र जैन के सानिध्य में संपन्न किया जा रहे हैं 16 तारीख को भगवान महावीर स्वामी जी का जन्म वांचन समारोह हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा। उक्त जानकारी जैन समाज के संजय शाह ने दी

टिप्पणियाँ
Popular posts
नए व्यापार व्यवसाय में मिल सकती है गवर्नमेंट सब्सिडी, सरकारी योजनाओं का फायदा अवश्य उठायें, क्रेडिट ग्यारंटी स्कीम के तहत बैंक बिना सिक्युरिटी के कर सकती है* *5 करोड रुपए तक के लोन स्वीकृत
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर एक बार फिर प्रदेश भाजपा ने संतोष (मकु ) परवाल पर जताया विश्वास, दी जिले में भाजपा की कमान
चित्र
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र