जाने-माने संगीतज्ञ गिरीश बिस्वा ने की क्यूआर कोड की तारीफ

 


गिरीश विश्वा(इंडियन आइडल) ने रक्षा QR की प्रशंसा करते हुए कहा कि लोगों को इसे जरूर अपने वाहन पर लगाना चाहिए.

गिरीश (Girish Vishwa) एक जाने माने ढोलक और बाकी वाद्य यंत्र बजाने वाले कलाकार हैं। गिरीश विश्वा ने इंडियन आइडल, डांसिंग सुपरस्टार जैसे कई शोज में अपनी धुन का जादू बिखेरा है। उन्हें कई वाद्य यंत्र बजाने आते हैं लेकिन ढोलक पर उनका अलग ही जादू चलता है।

टिप्पणियाँ