कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया


यशवंत जैन, अलीराजपुर : - कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने कृषकों में फसल बीमा के प्रति जागरुकता व प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त रथ जिले की समस्त तहसीलों में भ्रमण करते हुए, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत होने वाले लाभ से कृषकों को अवगत कराएगा। जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा के अंतर्गत खरीफ मौसम 2023-24 की खरीफ फसलों का ऋणी एवं अऋणी कृषक संबंधित, वित्तीय संस्थाओं (व्यावसायिक, ग्रामीण सहकारी बैंक) व कामन सर्विस सेन्टर के द्वारा अधिसूचित फसलों का बीमा 31 जुलाई तक अपनी फसल का बीमा कर योजना में सम्मिलित हो सकते है। जागरूकता रथ 31 जुलाई तक जिले के विभिन्न् ग्रामों में भ्रमण कर किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित करेगा। इस दौरान एस. डी .एम. श्रीमती लक्ष्मी गामड,उप संचालक कृषि श्री एस .एस. चैहान, परियोजना संचालक आत्मा श्री डी.एस.मौर्य एच.डी.एफ.सी .एग्रो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी जिला के प्रतिनिधी अवनिद्रसिंह व जितेन्द्र चैहान सहित फसल बीमा कम्पनी के तहसील प्रतिनिधि मौजूद थे।


टिप्पणियाँ