प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएम-एफएमई) अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन

 


यशवंत जैन, अलीराजपुर : - प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएम-एफएमई) अंतर्गत जनसामान्य में जागरूकता हेतु एवं अधिक से अधिक आवेदन बैंक स्तर पर प्रस्तुत किये जाने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर कार्यालय के ऑडिटोरियम हाॅल में किया गया। उप संचालक कृषि श्री सज्जन सिंह चैहान, एवं कृषि विज्ञान केंद्र के श्री मुकेश बेनल, आत्मा संचालक कृषि श्री डी.एस.मोर्य एवं सहायक संचालक उद्यान श्री कैलाश चैहान, जिला रिसोर्स पर्सन श्री पंकज भयडिया, जिला स्तरीय प्रशिक्षण श्री रविन्द्र निनामा एवं उद्यमी किसान, के साथ कृषि, बैंकर्स प्रतिनिधि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी कार्यशाला में उपस्थित हुए। सहायक संचालक उद्यान श्री कैलाश चौहान ने बताया की पीएम-एफएमई योजना अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण इकाई की स्थापना पर 35 प्रतिशत अनुदान अधिकतम 10 लाख रूपये का अनुदान देय है एवं एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड से ब्याज पर 3 प्रतिशत अनुदान लाभ दिया जाता है। लाभार्थी का योगदान 10 प्रतिशत होगा, जो भी कृषक बंधु शिक्षित बेरोजगार एवं उद्यमी खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाना चाहते है, वह इस योजना का लाभ ले सकते है। योजनान्तर्गत प्रसंस्करण इकाइयाॅ जैसे मसाला उद्योग, दाल, तेल, आटा चक्की, डेयरी प्रोडक्ट, नमकीन उद्योग, अचार पापड इत्यादि उद्योग स्थापित कर सकते है। 



श्री पंकज भयडिया जिला रिर्सास पर्सन द्वारा पीएम-एफएमई योजना के आवेदन एवं खादय प्रसंस्करण इकाई स्थापना संबंधित विस्तार से जानकारी दी गई। श्री रविंद्र निनामा जिला स्तरीय प्रषिक्षक द्वारा उपस्थित उद्यमियों को खाद्य प्रसंस्करण इकाई से संबंधित व्यक्तिगत इकाइयों स्वयं सहायता समूह के इच्छुक उद्यमियों को वित्तीय तकनीकी विपणन और ब्रांडिंग सहायता की जानकारी विस्तार से दी गई।

टिप्पणियाँ