एक ही संस्था में 38 साल की निर्बाध सेवाओं के साथ मगन काका की हुई सेवानिवृति, संस्था शिक्षक-शिक्षिकाओं ने दी भावभीनी बिदाई

 


यशवंत जैन, चंद्रशेखर शेखर आजाद नगर

शासकीय सेवा में यदाकदा ही देखने को मिलता हैं कि जिस व्यक्ति ने जहां से अपनी शासकीय सेवा की शुरूआत की हो और वह उस संस्था में सेवा करते वही अपना पूरा जीवन बिता दे |

उत्कृष्ट विद्यालय में 38 वर्षों से विद्यालय सहायक स्टाफ सदस्य(भृत्य)के पद पर कार्य करने वाले मगन काका की सेवानिवृति इस बात का प्रमाण हैं कि यदि अपने कार्य को लगन,परिश्रम व ईमानदारी के साथ किया जाये तो एक ही संस्था में रहते हुवे शासकीय सेवा पूर्ण की जा सकती हैं|उक्त बात काका के नाम जाने, जाने वाले मगन काका की सेवानिवृति के अवसर पर संस्था द्वारा आयोजित भव्य बिदाई समारोह में संस्था प्राचार्य निलेश शाह ने कही| 



इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ शिक्षक शाहिद शेख,सवेसिंह चौहान,केशरसिंह बामनिया,रतनसिंह रावत,गेंदकुंवर नलवाया,शेखरसिंह कुशवाह ने भी संबोधित करते हुवे मगन काका की सेवा भावना की सराहना की | बिदाई कार्यक्रम में उत्कृष्ट स्टाफ की ओर से 

भेट प्रदान कर मगन काका व उनके परिवार का शाल, श्रीफल व साफा बांधकर सम्मान किया तत्पश्चात स्नेह भोज दिया गया|इस अवसर पर एकीकृत शाला अंतर्गत उत्कृष्ट के प्राथमिक,माध्यमिक,हाईस्कूल,हायर सेकंड्री विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे| 

बिदाईरत मगन काका ने अपनी भव्य बिदाई पर सभी का स्टाफ परिवार से जो निरंतर स्नेह व सम्मान मिला उसके लिये आभार माना|

फोटो|

1- उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में मगन डुडवे(काका) के विदाई समारोह अवसर का|

टिप्पणियाँ