म.प्र. शासन संस्कृति विभाग और पंजाबी साहित्य अकादमी द्वारा महू में शहीद ऊधम सिंह पर नाटक की प्रस्तुति 23 जुलाई को

 


*म.प्र. शासन संस्कृति विभाग*, संस्कृति परिषद, पंजाबी साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश द्वारा 23 जुलाई 2023 को शाम 6 बजे से सी बी गर्ल्स स्कूल, अहिल्यादेवी चौराहा, डॉ अंबेडकर नगर, महू में भारत माता के वीर सपूत, निर्भीकता एवं अदम्य साहस के अद्वितीय प्रतीक, महान स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह जी की शौर्यगाथा पर केन्द्रित *नाट्य मंचन* *वाह उधम सिंह वाह* का भव्य आयोजन रखा गया है, *प्रस्तुति* : नाटयलोक सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था जबलपुर देंगे व *मुख्य अतिथि*

के रूप में माननीय मंत्री, सुश्री उषा जी ठाकुर उपस्थित रहेंगी । कार्यक्रम सहयोगी संस्थान- श्री गुरु सिंह सभा, नटराज रंग समूह, महू कला मंच, हम फ़ाउंडेशन, महिला संघ महू, वामा क्लब महू व कार्यक्रम के सूत्रधार पीयूष अग्रवाल, महेश बागड़ी, व राजेश वर्मा ने सभी से सपरिवार कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की ॥

टिप्पणियाँ