इंदौर । मध्यप्रदेश पंजाबी महिला विकास समिति का दशम प्रांतीय अधिवेशन गुना में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट वीना साहनी एवं विशेष अतिथि डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी मनबीर नारंग थे। इस अधिवेशन में इंदौर , उज्जैन ,रतलाम ,महिदपुर , शामगढ़,दमोह ,कटनी , अशोकनगर, मूंगावली ,गुना एवं गंजबासोदा की सदस्याओं ने भाग लिया।सभी क्लब्स को उनके द्वारा किए गए सेवाकार्यो हेतु सम्मानित किया गया। इंदौर क्लब को वर्क फॉर वाटर हाइजिन हेतु पुरस्कृत किया गया एवं सचिव सोनाली अरोड़ा को भी उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। श्रीमती वीना साहनी को उनके द्वारा किए गए सेवा कार्यों हेतु लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान किया गया।कार्यक्रम में बैनर प्रेजेंटेशन हुआ एवं न्यूज लेटर पीडीएफ भी जारी किया गया। द्वीतीय सत्र पंजाबी दिवस के रूप में मनाया गया जिसमे पंजाबी गीतों पर भांगड़ा एवं गिद्दा किया गया तथा डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट वीना साहनी का जन्मदिन मनाया गया।यह जानकारी मीडिया प्रभारी स्वीटी टुटेजा द्वारा दी गई।
पंजाबी महिला विकास समिति का प्रांतीय अधिवेशन संपन्न" इंदौर क्लब वर्क फॉर वाटर हाइजिन हेतु पुरस्कृत
addComments
एक टिप्पणी भेजें