पर्यावरण शोध संस्थान पर्यटन विभाग के शौचालय का गंदा मलमुत्र नर्मदा में मिल रहा - करोड़ों के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट फैल



ललित दुबे, ओंकारेश्वर 

मध्य प्रदेश पर्यटन विकास विभाग द्वारा संचालित ओकारेश्वर के सुलभ शौचालय में ठेकेदारों के आदमियों की मनमानी अभद्र व्यवहार की घटनाएं बढ़ने लगी है

 कई बार शिकायतें कि उसके बावजूद भी निराकरण नहीं हो रहा श्रद्धालुओं से मनमाने पैसे वसूले जा रहे हैं तथा गंदा बदबूदार पानी नर्मदा में छोड़ा जा रहा है मध्य प्रदेश सरकार द्वारा नर्मदा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए ओमकारेश्वर में बनाए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट फेल हुए सभी प्लांटों का गंदा मल मूत्र नर्मदा में मिल रहा 

 मध्य प्रदेश का पहला ज्योतिर्लिंग जहां महिला पुरुषों से मुत्रालय की राशि वसूली जा रही है जबकी पेयजल सफाई के साथ विघुत व्यवस्था नगर परिषद ओकारेश्वर द्वारा की जा रही है 

भोपाल में बैठे पर्यटन विभाग के जिम्मेदारों ने आंखें मूंद ली है ओकारेश्वर में पर्यावरण शोध संस्थान भोपाल ने तीर्थ नगरी ओकारेश्वर सुलभ शौचालय का ठेका ले लिया है 

जिसमें अनुबंध एवं शर्तों की खुलेआम अव्हेलना की जा रही है वार्ड क्रमांक 2 जेपी चौक झुलापुल के निकट बना पर्यटन विभाग सुलभ शौचालय के द्वारा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में पानी नहीं छोड़ा जाकर सीधे पुण्य सलिला मां नर्मदा में नर्मदा किनारे बने होने के कारण संपूर्ण बद बूदार गंदा दूषित पानी नर्मदा में छोड़कर नर्मदा जी को दुषित किया जा रहा है 

पार्षद श्रीमती गीता कालूराम केवट को वार्ड वासियों द्वारा शिकायत करने के बाद पार्षद द्वारा नगर परिषद जिम्मेदारों एवं पर्यटन विभाग के साथ सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व्यवस्थाओं में सुधार के लिए प्रयास किए जो विफल नजर आए

 ब्रह्म मुहूर्त में गंदा बदबूदार पानी नगर परिषद की छोटी-छोटी नालियों से होता हुआ मार्गों पर बह रहा है श्रद्धालु ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर दर्शन लाभ देने से पूर्व गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है अव्यवस्थाओं को देखकर शिवभक्त शिवराज सरकार की नगरी में व्यवस्था को कोसते नजर आते हैं 

पूर्व मे समाजसेवी द्वारा की गई शिकायत पर कलेक्टर खंडवा अनूप कुमार सिह द्वारा नगर परिषद सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के कर्ताधर्ता को फटकार के बाद जेपी चौक पर टेंकों को खाली करवा कर व्यवस्था कुछ दिनों के लिए सुधार दी गई थी 

वर्तमान पर्यावरण शोध संस्थान द्वारा संचालित पर्यटन विभाग के जेपी चौक ओकार पर्वत ब्रम्हपुरी क्षेत्र व अन्य स्थानों पर बने सुलभ शौचालय में अनियमितताओं को लेकर श्रद्धालुओं नगर वासियों में आक्रोश है मामले को लेकर जनप्रतिनिधियों ने व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर फिर शिकायतें की है।

टिप्पणियाँ