उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर के आठ छात्र-छात्राओं को मिलेगा लैपटॉप योजना का लाभ

 


यशवन्त जैन 

कक्षा बारहवीं में से 79 छात्र छात्रा प्रथम श्रेणी, कक्षा दसवीं में 92 में से 32 छात्र छात्रा प्रथम श्रेणी में रहे 

मध्यप्रदेश शासन की बोर्ड कक्षा हेतु लैपटाप योजना के तहत चन्द्रशेखर आजाद नगर के उत्कृष्ट विद्यालय के कक्षा 12वीं उत्तीर्ण आठ पात्र छात्र-छात्राओं को लैपटॉप मिलेगा| 

उत्कृष्ट विद्यालय के औसत बेहतर परीक्षा परिणामों के तहत् इस वर्ष उत्कृष्ट विद्यालय के कक्षा 12वीं में कुल दर्ज 195 में से 79 छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी तथा 62 छात्र-छात्राएं द्वितीय श्रेणी पर रहे |जबकि कक्षा 10 वी के 92 में से 32 छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी में तथा 37 छात्र-छात्राएं द्वितीय स्थान पर रहे| 

12वीं साइंस में 85 में से 48 प्रथम श्रेणी तथा 26 छात्र छात्राएं द्वितीय श्रेणी में रहे|

विद्यालय में कक्षा 10वीं व 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का मिठाई खिलाकर संस्था प्राचार्य निलेश शाह एवं शिक्षकों द्वारा सम्मान किया गया|

विद्यालय के छात्र-छात्राओं को खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार कोरी, बीआरसी राजेंद्र बैरागी, संस्था प्राचार्य निलेश शाह एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी |

1- उत्कृष्ट विद्यालय,चंद्रशेखर आजाद नगर के छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाते हुए संस्था प्राचार्य व शिक्षक|

टिप्पणियाँ
Popular posts
नए व्यापार व्यवसाय में मिल सकती है गवर्नमेंट सब्सिडी, सरकारी योजनाओं का फायदा अवश्य उठायें, क्रेडिट ग्यारंटी स्कीम के तहत बैंक बिना सिक्युरिटी के कर सकती है* *5 करोड रुपए तक के लोन स्वीकृत
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर एक बार फिर प्रदेश भाजपा ने संतोष (मकु ) परवाल पर जताया विश्वास, दी जिले में भाजपा की कमान
चित्र
पत्रकारों ने श्रमदान कर भरे आरओबी के तमाम गड्ढे, जिम्मेदारों ने झाड़ा पल्ला ...तो महू प्रेस क्लब ने उठाया बीड़ा
चित्र
मास्टर चंदगी राम अखाड़ा की उभरती होनहार महिला पहलवान कशिश वर्मा ने जीती ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप
चित्र