ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर पहुंची केंद्रीय स्टेट मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोस

ललित दुबे 

ओंकारेश्वर - . ( नि प्र )ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर पहुंची केंद्रीय स्टेट मंत्री श्रीमति दर्शना जरदोस रेलवे एवं टेक्सटाईस ने ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर एवं ममलेश्वर पहुंचकर बाबा के दर्शन किए ममलेश्वर पहुंचने पर समाजसेवी देवेंद्र चौक से ललित दुबे ने मंत्री महोदय का स्वागत किया।

केंद्रीय स्टेट मंत्री दर्शना जरदोष ने मीडिया से चर्चा में कहा बाबा ओकारेश्वर का स्थान मन को भाता है यहां इसके पूर्व भी दर्शन करने आए बार-बार आने को मन करता है

 देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में धार में एक बड़ा आयोजन हुआ था जिसमें भाग लिया वहां 100000 लोगों को रोजगार मिलने की शुरुआत की है आजादी का अमृत काल चल रहा है आजादी के अमृत काल में संस्कृति के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहां है हमारी संस्कृति को संजीव के रखना है सभी धर्म स्थानों को आस्था केंद्र को उसका नवीनीकरण करना उनके प्रति व्यवस्था सुविधा में उपलब्धता प्राप्त करना सभी हमारी पहली प्राथमिकता है सभी राज्यों में अच्छे से चल रहा है रविवार को ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर दर्शन किए यहा से उज्जैन में जाने वाली हूं पहले भी आई थी जिस तरह से कायाकल्प हो रहा है शंकराचार्य जी के मंदिर के लिए बहुत बड़ी राशि दी गई है केदारनाथ धाम हो काशी नाथ धाम हो या हमारे राम मंदिर का निर्माण प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सभी धर्म स्थान पर अच्छे से निर्माण हो रहा है बहुत अच्छे से उनके साथ में आस्था का जो हमारा केंद्र है श्रद्धा से इसकी व्यवस्था की जाए।

टिप्पणियाँ